WORLD BLOOD DONOR DAY : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर डीएम व एसपी ने किया रक्तदान
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज पहुंचकर ब्लड बैंक में रक्तदान किया। इस अवसर पर डीएम व एसपी ने संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज में स्थापित ब्लड बैंक का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना हुई है इससे जरूरतमंदों को ब्लड की दिक्कत नहीं होगी, हर जरूरतमंद को ब्लड मिलेगा। उन्होंने कहा कि मरीज को समय रहते ब्लड मिल जाए तो उसकी जान बच सकती है।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना के उपरांत घायल व्यक्ति को रक्त की जरूरत होती है जिसके लिए अभी तक उसके रिश्तेदार, सगे-संबंधियों को इधर-उधर भटकना पड़ता था अब जिला अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना हो जाने से उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि सभी लोग जो स्वस्थ हैं वह रक्तदान जरूर करें क्योंकि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता, रक्तदान कर महादानी बने। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए तथा उपस्थित सभी डॉक्टर व स्टाफ को मरीजों के साथ बहुत ही शालीन व्यवहार करने को कहा।
रक्तदान करना बहुत ही पावन कार्य -एसपी
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रक्तदान करना बहुत ही पावन कार्य है जिन लोगों ने रक्तदान किया है वह बधाई के पात्र हैं रक्तदान भगवान के द्वारा दिए जीवन को बचाने का कार्य करता है जो लोग स्वस्थ हैं वह रक्तदान जरूर करें आपका यह कार्य किसी का जीवन बचा सकता है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक से वहां पर पुलिस चौकी खोलने का अनुरोध किया जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला अस्पताल में पुलिस चौकी पहले से संचालित है I पुलिस चौकी में चौकी इंचार्ज की पोस्टिंग कर दी जाएगी जिससे जिला अस्पताल आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीपी सिंह, सीओ गौरीगंज मयंक द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।