जिलाधिकारी ने कार्यालय का किया औचक निरीक्षण,अनुपस्थित कर्मी पर की कार्यवाही
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज गौरीगंज विकासखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कनिष्ठ सहायक कंचन सिंह बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश खंड विकास अधिकारी गौरीगंज को दिए।
जिलाधिकारी ने पूरे कार्यालय परिसर, कार्यालय पटल का निरीक्षण कर योजनाओं की प्रगति को जाना एवं साफ सफाई की सुदृढ़ व्यवस्था के साथ ही अभिलेखों को सुव्यवस्थित ढंग से रखे जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, खंड विकास अधिकारी गौरीगंज सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।