अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर ‘हम’ संस्था द्वारा बच्चों को किया गया जागरूक
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
LUCKNOW NEWS I
अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर ह्यूमन यूनिटी मूवमेंट ‘हम’ संस्था ने छोटी जुगोली मलिन बस्ती में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल श्रम के दुष्प्रभावों से बच्चों और उनके परिवारों को अवगत करना था।
कार्यक्रम मे बस्ती के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बाल श्रम की बुराइयों को समझने और दूसरों को भी समझाने का संकल्प लिया। कई बच्चे अपनी मां या पिता के साथ काम पर जाते हैं।
बच्चों ने गीत गाये, अपनी इच्छा के माध्यम से अपनी आवाज उठाई। पायल ने कहा कि वह मैम (शिक्षिका) बनना चाहती है, दिव्यांशु ने कहा कि वह क्रिकेटर बनना चाहता है, एक अन्य बच्चों ने कहा कि वह पुलिस बनना चाहता है, कुछ बच्चों ने कहा कि वह आर्मी में आना चाहते हैं।
बच्चों ने खुलकर अपनी इच्छाओं और वह बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं, बताया। परंतु उनका कहना था कि उन्हें पूरी तरह से मौका नहीं मिलता है, जो बच्चे क्रिकेटर बनना चाहते हैं उनके स्कूल में खेलने के लिए उन्हें समय नहीं दिया जाता है।
सभी बच्चों को उत्साहित किया गया कि वह काम पर ना जाकर के ज्यादा से ज्यादा समय खेल और पढ़ाई में लगाए और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें । साथ ही उन्हे यह भी सलाह दी गयी कि वे मोबाइल से नई-नई चीज सीखें लेकिन मोबाइल के माध्यम से गलत राहों पर ना चले, मोबाइल गेम आदि न खेलें । उन्हे समाज में बदलाव लाने का संदेश के लिए प्रेरित किया दिया।
‘हम’ संस्था के की सचिव डॉ. संगीता शर्मा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बाल श्रम में ना पढ़ने की सलाह दी और जो बच्चे अपने माता-पिता का हाथ बढ़ाते हैं उनको भी यह समझाया कि वे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने मां बाप का हाथ बटाएं परंतु दूसरी जगह जाकर श्रम ना करें।
अधिकतर बच्चे अपनी मां या पिता के साथ कोठियों में जाकर मालीगिरी या फिर झाड़ू पोछा, साफ सफाई, आदि करते हैं ।उनको यह समझाया गया कि कैसे वह अपने जीवन को और बेहतर बनाएं और यदि कोई उन्हे परेशान करता है या उनके साथ कोई जोर जबरदस्ती काम करता है,तो वह संस्था को सूचित करें या सरकारी चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित करें।
मौका पड़ने पर संस्था से व सरकार से मदद मांगे । इस अवसर पर यह भी कहा कि बाल श्रम समाज की एक बड़ी समस्या है और इसे जड़ से मिटाने के लिए हम सब को मिल कर हर स्तर पर प्रयास करना होगा। हर बच्चे की शिक्षा और सुरक्षा हम सब की प्राथमिकता हो।
कार्यक्रम में उपस्थित शालीन ने बच्चो की निशुल्क पढ़ाई कराने की बात कही।’हम’ संस्था के इंटर्नस रिया तथा हर्शी ,जो विधि (LL.B)की छात्राओं है ने बच्चो को अपनी पढ़ाई के बारे मे बताया , तनुश जो बी बी ऐ कर रहा है ने बच्चो को उनके प्रश्नो के सही उत्तरदेने पर टाफी बांटीं।
सभी ने अपने विचार साझा किए और सरकार, समुदाय और स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से बाल श्रम के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की अपील की। ‘हम’ संस्था ने इस अवसर पर बच्चों और उनके परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को खेल खिलाफ गये।
‘हम’ संस्था ने अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर यह संकल्प लिया कि वे निरंतर इस दिशा में कार्य करते रहेंगे और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।