जिलाधिकारी ने सुनी जनसमस्याएं फिर एसपी के साथ पुलिस पिंक बूथ का किया उद्घाटन
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिलाधिकारी निशा अनंत ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जन सामान्य की शिकायतों को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए I
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना इन्हौना में नव निर्मित महिला पिंक बूथ का किया उद्घाटन
जिलाधिकारी निशा अनंत एवं पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने आज इंडोरामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जगदीशपुर द्वारा सीएसआर के अंतर्गत प्रदत्त एवं स्थापित थाना इन्हौना में नव निर्मित महिला पिंक बूथ का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
जनपद अमेठी में इण्डोरामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जगदीशपुर के सहयोग से “मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व उनके उत्थान हेतु पिंक बूथ की स्थापना की गई।
उक्त पिंक बूथ के माध्यम से महिला सम्बन्धी अपराधों में तत्काल सहायता एवं सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी तिलोई अजय कुमार सिंह, अन्य पुलिस अधि0/कर्म0गण तथा इण्डोरामा जगदीशपुर के सीओओ राजेन्द्र शंखे, हेड एचआर मनोज कुमार झा, सीएसआर हेड अभिनव सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं थानाक्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे।