CRIME NEWS : मेले में चैंन स्नैचिग करने वाली महिला गिरफ्तार
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिले के थाना जामों अंतर्गत गौरा हनुमान गढ़ी में दर्शन के दौरान चैंन स्नैचिग करने वाली महिला के पकड़ने की सूचना है I जिसे मौजूद दर्शनार्थियों द्वारा पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है I
आगान्तुका सन्तोष पाण्डेय पत्नी कमलेश पाण्डेय निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना शुकुल बाजार जनपद अमेठी उपस्थित थाना पर आकर बताया गया कि सुबह गौरा हनुमान गढ़ी मंदिर में अपने पति के साथ दर्शन करने गयी थी दर्शन के दौरान भीड़ में एक महिला द्वारा मेरे गले का चैन तोड़कर भागने लगी I
जिसको देखते ही मैने शोर मचाकर अपने पति व अन्य दर्शनार्थीगणों के माध्यम से पकड़ लिया तब तक मेले ड्यूटी में लगी पुलिस भी वहां पर आ गयी थी महिला के हाथ में मेरी चैन थी । जिसको पकड़ कर थाने में सुपुर्द कर रही हूं ।
उपरोक्त सूचना के आधार पर महिला को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम सपना पत्नी रंजीत निवासी चिलबिला थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ उम्र 35 वर्ष बताया । थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आगान्तुका सन्तोष पाण्डेय के प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना जामो पर मु0अ0सं0 155/24 धारा 392,411 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि ज्येष्ठ मास का मंगलवार होने के कारण मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ थी I इसी का फायदा उठाकर अभियुक्ता द्वारा चैंन स्नैचिग का कार्य करने प्रयास किया I
पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि और भी घटना को अंजाम दिया है I इसके साथ इसके अलावा क्या और भी सहयोगी हैं और कितने समय से सक्रिय हैं I