CRIME NEWS : चाची ने रिश्तों को किया कलंकित, मासूम के साथ किया ये कृत्य !
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
LUCKNOW NEWS I
जिलाधिकारी सीतापुर के निर्देश के बाद बुधवार को कब्र से खुदवाकर शिशु के हुए पोस्टमार्टम में सिर पर चोट लगने की रिपोर्ट आने के बाद आरोपी चाची को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मालूम हो कि महमूदाबाद कस्बे के कुर्रेशी कटरा मोहल्ले की कैशरजहां पत्नी सलीम ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उसका पति सलीम पांच माह पूर्व सऊदी अरब कमाई के लिए गया था और वर्तमान में वहीं हैं।
20/21 मई की रात अत्यधिक गर्मी पड़ने के चलते कैशरजहां अपने सात माह के मासूम शिशु अरहान को लेकर छत पर सो रही थी और पड़ोस में ही उसके देवर कलीम की पत्नी सो रही थी। आरोप है कि सोते समय उसके देवर कलीम की पत्नी ने अबोध शिशु अरहान को चुपके से उठा लिया और गला घोंटकर हत्या कर दी। पीड़िता की जब नींद खुली तो अपने पास सो रहे बेटे अरहान को न पाकर घबराकर चीखने चिल्लाने लगी थी।
मोबीन बेकरी वाले के घर के बाहर बने चबूतरे के पास पहुंची तो उसने देखा की अरहान का शव पड़ा था। मामले को दबाते हुए पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को दफनवा दिया था और पीड़िता को न तो पुलिस को सूचना देने दी तथा न तो थाने जाने दिया था। सुबह देवर सलीम की पत्नी को उसके मायके बाराबंकी के फतेहपुर के सिकोहना लेकर चले गए थे।
आरोप है कि कुछ दिन पूर्व पीड़िता व उसकी देवरानी के बीच झगड़ा हुआ था जिसे परिवारजन ने आपस में ही सुलझा दिया था। शुक्रवार को बैंक जाने के बहाने पीड़िता घर से बाहर निकल पाई और परिजनों को झांसा देकर कोतवाली पहुंच घटना की तहरीर दी थी।
जिलाधिकारी के आदेश पर कब्र से शव निकालकर हुआ था पीएम
मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया था। कब्र से शव खुदवाने के लिए पुलिस ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अनुमति मांगी थी। 29 मई को जिलाधिकारी की अनुमति मिलने के बाद कोतवाल अनिल सिंह ने तहसीलदार की मौजूदगी में बालक के शव को कब्र से खुदवाकर बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा था। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि मामले में नामजद आरोपी मृतक की चाची कैशरजहां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।