समाज सेवी द्वारा ट्रॉमा सेंटर में किया गया ठंडे पानी का वितरण
1 min readREPORT BY AMIT CHAWLA
LUCKNOW NEWS I
ट्रॉमा सेंटर का नाम सुनते ही मन भयभीत हो जाता है .यहां भर्ती गंभीर मरीजों की सलामती की दुआ करते उनके परिजन ट्रॉमा सेंटर प्रांगण में बैठे रहते हैं। ना खाने पीने की चिंता और बदहोश से तीमारदार का मन सिर्फ अपने मरीज के लिए लगा रहता है I
ऐसे हालात में आज दूसरी बार श्रीमती रवि सेवा केंद्र द्वारा यहां निशुल्क ठंडे पानी की बोतल व खाने के लिए बिस्कुट के पैकेट मरीजों के तीमारदारों को वितरित किए गए। प्रचंड गर्मी के इस मौसम में तपती धूप में ट्रॉमा सेंटर परिसर में बैठे तीमारदार ने ठंडा पानी पीकर राहत महसूस की I नन्हे मुन्ने बच्चे भी बिस्कुट के पैकेट पाकर बहुत खुश दिखे।
उन्नाव से आई फूलमती 60 वर्षीय के पति दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे यहां भर्ती है। हालत बहुत नाजुक है। श्रीमती रवि सेवा केंद्र के संयोजक अमित कुमार ने जब उन्हें ठंडे पानी की बोतल दी तो एक बार तो उन्हें समझ नहीं आया कि क्यों दे रहे हैं? जब उनसे उनके मरीज का हाल-चाल पूछ तो वह थोड़ी सामान्य हुई और अपने पति के बारे में बड़े दुखी मन से बताया।
उन्हें ठंडा पानी पीने के लिए कहा तब फूलमती ने पानी पिया और राहत अनुभव की। श्रीमती रवि चावला सेवा केंद्र के संयोजक अमित कुमार ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर में पानी की बोतल व खाने के समान लगातार बांटा जाएगा। क्योंकि यहां लोगों को इसकी बहुत जरूरत है I
आज के वितरण कार्यक्रम में केनरा बैंक के सेवानिवृत वरिष्ठ अधिकारी सर्व मित्र भट्ट की सक्रिय भूमिका रही साथ ही सर्वेश सक्सेना ने भी पानी की बोतले बांटने में सहयोग किया।