कार्यशाला में सीख रहे हैं नाट्यकला की बारीकियां
1 min readREPORT BY GAURAV AWASTHI
RAEBARELI NEWS I
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति न्यास एवं भारतीय जननाट्य मंच (इप्टा) की ओर से संयुक्त रूप से नाट्य कार्यशाला शुरू हो गई है। विभिन्न आयु वर्ग के एक दर्जन प्रतिभागी नाटक कला की बारीकियां सीख रहे हैं।
रामकृष्ण पब्लिक स्कूल परिसर में नाटक कार्यशाला 6 जून को शुरू हुई थी। इसका उद्घाटन समाजसेवी जेपी त्रिपाठी ने किया। यह 20 जून तक चलेगी उसके बाद नाटक के मंचन के साथ ही कार्यशाला का समापन होगा।इप्टा रायबरेली के संस्थापक संतोष डे प्रतिभागियों को नाट्यशास्त्र के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। तीसरे दिन प्रतिभागियों को अभिनय के सूत्र बताए गए।
कार्यशाला में अमन जयसवाल, राहुल यादव, लवकुश, रेनू श्रीवास्तव, विमलेश मिश्रा, सान्वी मिश्रा, अतुल मिश्रा, उत्कर्ष वर्मा, अनिल द्विवेदी, आराध्या वैश्य, स्वास्तिक मिश्रा आदि प्रतिभागी हैं। कार्यशाला में विनोद शुक्ला, रमेश श्रीवास्तव, जनार्दन मिश्रा, करुणा शंकर मिश्रा, सुनील मिश्रा आदि योगदान दे रहे हैं।