ROAD ACCIDENT : अमेठी में बड़ा हादसा, पांच की मौत, छह घायल
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिले के थाना मुंशी गंज अंतर्गत रविवार को सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत और छह अन्य के घायल होने की खबर है I मिली जानकारी के अनुसार घटना मुंशीगंज थाना क्षेत्र के आजाद नगर में जामो-भादर मार्ग पर की है I
अकबर बोलेरो से परिजनों को लेकर मुंशीगंज थाना क्षेत्र के धरई माफी एक मिट्टी में शामिल होने जा रहा था। बोलेरो अभी जामो भादर चौराहे के पास पहुंची ही थी कि जामो की तरफ से आ रही बुलेट अचानक बोलेरो के सामने आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में कार चालक ने अपना संतुलन खो दिया और बाइक को टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे स्थित पेड़ से जा टकराई I
हादसा इतना भीषण था कि बुलेट सवार दुर्गेश उपाध्याय (35) पुत्र राम इकबाल और बहन वंदना पाठक (29) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार वर्षीय भांजा रुद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। बोलेरो सवार महिला शाहनूर (40) पत्नी जागीर खान, शबनम (35) पत्नी दिलशाद की मौके पर ही मौत हो गई।
सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर निजी साधनों और एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल और भेटुआ सीएचसी पहुंचाया गया । भेटुआ सीएचसी से रुद्र (04) पुत्र संतोष पाठक, अयान (11) पुत्र दिलशाद, अरशद पुत्र अकबर, अकबर (40) पुत्र बरकत और अरमान (10) पुत्र रफीक को जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया जहां रुद्र की मौत हो गई।