सांसद प्रत्याशी के काफिले में चल रहे वाहन की टक्कर से दो की मौत
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
GONDA NEWS I
जिले में करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है I तो वहीं एक महिला घायल है. दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज करनैलगंज पुलिस द्वारा आगे की जांच शुरू कर दी गई है I घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
बताते चलें कि भाजपा के बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। एक तरफ उनका पार्टी ने टिकट काटा और पहलवानों के मामले में न्यायालय ने उन पर आरोप तय किये तो वहीं दूसरी ओर बुधवार को उनके बेटे और कैसरगंज लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी करन भूषण सिंह के काफिले में शामिल एक वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस को मृतक की माँ ने तहरीर दी है, जिस पर फार्चूनर वाहन संख्या यूपी 32 एचडबल्यू 1800 के अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना बुधवार की सुबह हुज़ूरपुर बहराइच रेलवे क्रॉसिंग के पास उस समय घटी ज़ब भाजपा प्रत्याशी व सांसद पुत्र करण भूषण सिंह के तेज रफ़्तार से जा रहे काफिले के एक वाहन ने बाइक को जोरदार टककर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटर साईकिल उछलकर दूर जा गिरी और मोटरसाईकिल सवार 21 वर्षीय रेहान और 20 वर्षीय शहजाद खान को रौंदते हुए बिजली के खम्भे को तोड़ते हुए घर के सामने बैठी 60 वर्षीय सीता देवी को भी रौंद दिया। बताया जा रहा है कि जिस वाहन ने टक्कर मारी उस पर पुलिस स्कोर्ट लिखा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियो की माने तो वाहन की रफ़्तार बहुत ही तेज थी और उसने गलत साइड में आकर ठोकर मारी।
घटना के बाद वहां लोगो की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुँचाया। जहाँ दोनो युवकों को मृत घोषित करते हुए घायल महिला का उपचार शुरू किया गया। इस बीच सैकड़ो की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने अस्पताल का घेराव करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। माहौल बिगड़ते देख उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया।
जिसपर आनन फानन में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने वहां पहुंच कर माहौल को शांत कराते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं एक मृतक की माँ ने घटना की लिखित तहरीर पुलिस को सौपी है, जिस पर पुलिस ने वाहन नम्बर देते हुए अज्ञात चालक पर केस दर्ज किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने वीडियो मैसेज भेज कर अज्ञात चालक पर केस दर्ज कराए जाने की जानकारी दी है। एतियातन क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।