अग्निशमन सेवा अमेठी द्वारा अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
अग्निशमन सेवा अमेठी द्वारा आज अवध हॉस्पिटल अमेठी, आशीर्वाद नर्सिंग होम अमेठी, आयुष्मान हॉस्पिटल मुशींगज, निखिल हास्पिटल मुंशीगंज एवं वी-मार्ट अमेठी जनपद अमेठी के कर्मचारीगण को अग्नि सुरक्षा व ग्रीष्मकालीन मौसम को ध्यान में रखते हुए एवं तापमान में हुई वृद्धि के संबंध में जागरूक किया गया एवं आग लगने के कारण व आग बुझाने के तरीकों के संबंध में जानकारी दी गयी I
अग्निशमन उपकरणों के रखरखाव व उपयोग के संबंध में अग्निशमन अधिकारी अमेठी शिवदरस प्रसाद द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं मॉक ड्रिल कराया गया। सभी कर्मचारियों को फायर एक्सटिग्यूशर चलाने, अग्नि बुझाने, आग से बचाव, एवं अग्निशमन उपकरणों को चलाने, पलायन मार्ग को बाधामुक्त रखने का निर्देश दिया साथ ही लू के प्रकोप एवं गर्म हवा से बचाव हेतु सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी ।
प्रशिक्षण के दौरान निम्न बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी देकर किया जागरूक
1.बिस्तर में लेटकर सिगरेट-बीड़ी का प्रयोग मत कीजिए।
2.बिना बुझाए हुए बीड़ी-सिगरेट के टुकड़ों को लापरवाही से इधर-उधर मत फेकिए।
3.दियासलाई अबोध बालको की पहुंच से दूर रखिये।
4.भोजन बनाने के पश्चात चूल्हे के ईधन को पूर्ण रूप से बुझा दें।
5.भोजन बनाते समय अपने शरीर के कपड़ों का प्रयोग चूल्हे पर चढ़े बर्तनों को उतारने में न करें ।
6.जलते हुए स्टोव व लालटेन में मिट्टी का तेल न भरे ।
7.मोमबत्ती, चिराग, अगींठी का इस्तेमाल सुरक्षित स्थान पर करें।
8.10 घर में बिजली के कटे-फटे तारों को तुरन्त बदलवा दें या मरम्मत करा लें। सही ढंग का फ्यूज लगायें व एक ही
9.प्लग पर कई यंत्र न लगाएं ।
10. कार्यालय व घरों के विद्युत स्टोव और आइरन प्रेस का प्रयोग करने के पश्चात् प्लग निकाल दें ।
11.रात्रि में सोने से पहले गैस सिलेण्डर का वाल्व बन्द करना न भूलिए।
12. अपने मकान, दुकान व कारखानों के पास के आग बुझाने वाले फायर हाईड्रेन्ट या पानी के अन्य स्रोतों की जानकारी रखिये ।
13. अपने मकानों, दुकानों और कारखाने में कुछ अग्निशमन यन्त्र अवश्य रखिये और उसके प्रयोग विधि की जानकारी प्राप्त करिये, इस विषय पर अपने क्षेत्र के अग्निशमन केन्द्र से मदद लीजिए ।
14. आग लगने पर शोर मचा कर मकान के समस्त लोगों को आगाह कीजिए, ताकि वे निकल कर बाहर आ सके।
15. आग लगने पर फायर बिग्रेड को टेलीफोन करके अवश्य बुलवाएं, इसकी सेवाएं हर समय निःशुल्क उपलब्ध हैं।
16.अपने क्षेत्र के फायर स्टेशन का टेलीफोन नम्बर याद रखिये। पुलिस थाने पर भी आग की सूचना दी जा सकती है।
17. फायर बिग्रेड को सूचना देते समय घबराई हुई आवाज में मत बोलिए। मन को शांत करके साफ-साफ अपना नाम व पता लिखवाए और बिग्रेड के तत्काल पहुँचने का मुख्य स्थान समझा दीजिए।
18. फायर बिग्रेड के पहुंचने तक हर सम्भव उपाय से आग बुझाने की कोशिश कीजिए।
19. कड़ी धूप, खासकर दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक के बीच में बाहर न निकलें ।
20. जितनी बार हो सके पानी पियें, प्यास न लगे तो भी पानी पियें ।
21. हल्के रंग के ढीले – ढाले सूती कपड़े पहनें। धूप से बचने के लिए गमछा, टोपी, छाता,धूप का चश्मा, जूते और चप्पल का इस्तेमाल करें।
22. यात्रा करते समय अपने साथ पानी रखें।
23. अगर आपका काम बाहर का है तो, टोपी, गमछा या छाते का इस्तेमाल जरूर करें और गीले कपड़े को अपने चेहरे, सिर और गर्दन पर रखें।
24. अगर आपकी तबियत ठीक न लगे या चक्कर आए तो तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करें।
25. घर में बना पेय पदार्थ जैसे कि लस्सी, नमक चीनी का घोल, नींबू पानी, छांछ, आम का पना इत्यादि का सेवन करें।
26. जानवरों को छांव में रखें और उन्हे खूब पानी पीने को दें।
27. अपने घर को ठंडा रखें, पर्दे, शटर आदि का इस्तेमाल करें एवं रात में खिड़कियाँ खुली रखें।
28. शराब, चाय, कॉफी जैसे पेय पदार्थों का इस्तेमाल न करें।
29. धूप में खड़े वाहनों में बच्चों एवं पालतू जानवरों को न छोड़ें।
30. खाना बनाते समय कमरे के खिड़की एवं दरवाजे खुले रखें जिससे हवा का आना जाना बना रहे।
31. नशीले पदार्थ शराब तथा अल्कोहल के सेवन से बचें।
32. उच्च प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ व बासी भोजन का सेवन करने से बचें।
33. खिड़की को रिफ्लेक्टर जैसे एल्युमीनियम पन्नी, गत्ते इत्यादि से ढक कर रखें, ताकि बाहर की गर्मी को अन्दर आने से रोका जा सके । उन खिड़कियों व दरवाजों पर जिनसे दोपहर के समय गर्म हवाएँ आती है, काले पर्दे लगाकर रखना चाहिए।
34. स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को सुनें और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सतर्क रहें।
35. आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें।
36. बच्चों व पालतू जानवरों को कभी भी बंद वाहन में अकेला न छोड़ें। जहाँ तक संभव हो घर में ही रहें तथा सूर्य के सम्पर्क से बचें।
37. सूर्य के ताप से बचने के लिए जहाँ तक संभव हो घर की निचली मंजिल पर रहें।
38.घर से बाहर अपने शरीर व सिर को कपड़े या टोपी से ढक कर रखें।