कूल कूल माहौल में होगी मतगणना, तैयारियों का डीएम व एसपी ने लिया जायजा
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने आज संयुक्त रूप से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में बनाए गए स्ट्रांग रूम के आउटर कार्डन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं ड्यूटी में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत उन्होंने मतगणना को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया एवं समस्त तैयारियां ससमय सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बताते चलें कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना 04 जून को जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में होनी है जिसकी तैयारियों को लेकर आज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर मतगणना को लेकर की जा रही समस्त व्यवस्थाओं को देखा एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मतगणना हाल में लग रही हैं ए0सी0
निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने मतगणना स्थल पर मजबूत बैरिकेडिंग, जाली, सीसीटीवी कैमरा, प्रकाश आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी के दृष्टिगत मतगणना हाल में ए0सी0 लगवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मतगणना से पूर्व समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं।