मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में मतगणना कार्मिकों को दिया गया प्रथम प्रशिक्षण
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
LUCKNOW NEWS I
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में 04 जून को प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होगी, जिसे सकुशल संपन्न कराने के लिए आज मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की उपस्थिति में मतगणना कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर मोहम्मद असलम, सुजीत कुमार, अभिजीत कुमार, देवेश शर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, मोहम्मद हरीश हाशमी के द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया गया, जिसमें उन्हें ईवीएम, पोस्टल बैलेट के साथ ही ईटीपीबीएस की मतगणना के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि डाक मत पत्रों की मतगणना सबसे पहले शुरू की जाएगी एवं 30 मिनट के पश्चात ईवीएम में प्राप्त मतों की गणना प्रारंभ की जाएगी ईवीएम में पड़े वोटो का मिलान 17 ग से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ईवीएम एवं पोस्टल बैलेट आदि का प्रशिक्षण पूर्ण मनोयोग से प्राप्त कर ले ताकि मतगणना के दिन किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े I
प्रशिक्षण में बताया गया की मतगणना संबंधी उपलब्ध कराए गए प्रारूप के समस्त कलम स्पष्ट शब्दों में साफ-साफ भरे जाएं मतगणना सामग्री को चेक कर ले यदि कोई कमी हो तो पूर्ण कर लें, प्रदर्शित होने वाले रिजल्ट को इस प्रकार से खड़े होकर दिखाएंगे की उपस्थिति मतगणना एजेंट अच्छी तरह से देख व नोट कर सकें I
मतगणना पर्यवेक्षक द्वारा बोलकर भी रिजल्ट बताया जाएगा यदि आवश्यकता हो तो रिजल्ट बटन को दोबारा दबाकर रिजल्ट दिखाएं। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी मतगणना कार्मिकों को निर्देशित किया कि मतगणना के दिन प्रातः 6:00 बजे अपने परिचय पत्र तथा ड्यूटी आदेश के साथ मतगणना स्थल पर पहुंच जाएंगे। आज कुल 368 मतगणना कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया जिसमें कुल 08 मतगणना कार्मिक अनुपस्थित रहे।
अनुपस्थित मतगणना कार्मिक
धर्मेंद्र कुमार सिंह मतगणना सुपरवाइजर, दुष्यंत प्रताप सिंह मतगणना सुपरवाइजर, धनंजय सिंह मतगणना सुपरवाइजर, किशन कुमार माइक्रो आब्जर्वर, नरसिंह बहादुर सिंह माइक्रो आब्जर्वर, अनिल कुमार वर्मा माइक्रो आब्जर्वर, हेमंत सागर तिर्की माइक्रो आब्जर्वर तथा रवि शंकर ओझा माइक्रो आब्जर्वर के नाम शामिल है I
अनुपस्थित मतगणना कार्मिकों के विभागाध्यक्षों को मुख्य विकास अधिकारी ने दो दिवस के अंदर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। प्रशिक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह, अमेठी प्रीति तिवारी, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण अजय सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।