WORLD EMERGENCY DAY : इमरजेंसी ट्रामा केयर विषय पर कार्यशाला का आयोजन
1 min readREPORT BY AMIT CHAWLA
LUCKNOW NEWS I
‘‘वर्ल्ड इमरजेंसी डे’’के अवसर पर, सोसाइटी ऑफ एक्यूट केयर, ट्रॉमा एंड इमरजेंसी मेडिसिन (एस.ए.टी.ई.एम.) ने विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के सहयोग से इमरजेंसी ट्रामा केयर विषय पर एक सी.एम.ई. आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं संस्थान की उपचारिकाओं द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई इस अवसर पर संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानन्द संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक कर्नल डॉ. (प्रो.) पी.एस. सिंह, सर्जरी के विभागाध्यक्ष डा0 के.के. अग्रवाल, डॉ. सौरव शुक्ला, विभागाध्यक्ष, ऑर्थोपेडिक्स विभाग, डॉ. एस.एस. नाथ, डॉ. एस.एस. त्रिपाठी, डॉ. लोकेंद्र गुप्ता, डॉ. संजीत बोस, डॉ. राजीव गुप्ता. अन्य गणमान्य व्यक्ति व मेडिकल छात्र उपस्थित थें।
स्वागत भाषण संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक कर्नल डॉ. (प्रो.) पी.एस. सिंह ने इस सी.एम.ई. में उपस्थित सभी लोगो का स्वागत किया तथा अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीत बोस ने विवेकानन्द पॉलीक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में आपातकालीन विभाग में आने वाले ट्रॉमा रोगियों और रोगियों के प्रबंधन की वर्तमान परिदृश्य और रोगियों की शीघ्र्र देखभाल के परिदृश्य पर परिचय दिया ।
संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानन्द ने उद्घाटन भाषण दिया, जो विवेकानन्द अस्पताल के आपातकालीन विभाग की स्थापना के लिए मार्गदर्शक रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा अस्पताल अपने मरीजों को सस्ती व गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा के रूप में ऐसी उन्नत सुविधा कम कीमत पर प्रदान कर रहा है।
इसके बाद ट्रॉमा रोगियों के प्रारंभिक मूल्यांकन पर व्याख्यान राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. (प्रो.) एस.एस. नाथ ने दिया। तदोपरान्त भारत में एक्यूट ट्रॉमा केयर और प्रोटोकॉल और आपातकालीन चिकित्सक की भूमिका पर पैनल चर्चा हुई I
जिसमें डॉ. एस.एस. त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष, आपातकालीन चिकित्सा, राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ, डॉ. लोकेंद्र गुप्ता, विभागाध्यक्ष, आपातकालीन चिकित्सा, मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ, डॉ. के.के. अग्रवाल, विभागध्यक्ष, जनरल सर्जरी विभाग, वी.पी.आई.एम.एस., लखनऊ और डॉ. सौरव शुक्ला, विभागाध्यक्ष, ऑर्थोपेडिक्स विभाग, वी.पी.आई.एम.एस., लखनऊ ने भाग लिया जो ट्रॉमा से निपटने में आपातकालीन विभाग के भविष्य के विकास और सुधार में एक बहुत ही उपयोगी चर्चा साबित हुई।
तत्पश्चात संस्थान के सचिव द्वारा आये हुये संकाय सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेट किये गये। चर्चा के संचालक डॉ. राजीव गुप्ता, विभागाध्यक्ष, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, वी.पी.आई.एम.एस., लखनऊ थे, जिन्होंने विचार-विमर्श का सारांश भी दिया और धन्यवाद ज्ञापन दिया I