संजय गांधी अस्पताल में स्पाइन सफलतापूर्वक हुई सर्जरी
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
संजयगांधी अस्पताल में शुक्रवार को जगदीशपुर क्षेत्र के अब्दुल अजीज ने रीढ़ की हड्डी का आपरेशन कराया। इलाज से पूर्व अब्दुल अपने पैरों पर खड़े भी नही हो पाते थे।
डॉ.धर्मेंद्र ने बताया कि उनकी स्पाइनल कॉर्ड में परेशानी थी जो कि किसी दवाब के कारण पैरो में अस्वस्थता का कारण बन रही थी। बहरहाल सफल इलाज के बाद वे अपने पैरों पर चल कर डिस्चार्ज हो कर अपने घर गए ।
ज्ञात हो अब संजय गांधी में डॉ धर्मेंद्र मिश्र द्वारा जटिल हड्डी व जोड़ रोगों का इलाज सफलतापूर्वक कर क्षेत्र वासियों को लाभ पहुंचा रहे हैज्ञात हो वर्तमान में संजय गांधी अस्पताल में हृदय संबंधित सर्जरी भी की जा रही है।