वोटर फैसिलिटेशन सेंटर के माध्यम से 659 चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिकों ने किया मतदान
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों का आज दूसरे दिन इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज में बने वोटर फैसिलिटेशन सेंटर में बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कराया गया। जिसमें आज कुल 659 कार्मिकों ने बैलट पेपर से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जिसमें विधानसभा तिलोई के 163, जगदीशपुर के 188, गौरीगंज के 109, अमेठी के 197 तथा अतिरिक्त वोटर फैसिलिटेशन सेंटर में एक एवं आवश्यक पोटेंशियल वोटर सेंटर में एक कार्मिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अतिरिक्त विधानसभा सलोन के 91 एवं एक सर्विस वोटर ने मतदान किया।
शेष मतदान कार्मिक 13 व 14 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, मतदान कार्मिकों के मतदान के लिए इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज में अलग-अलग विधानसभावार 04 वोटर फैसिलिटेशन सेंटर बनाए गए हैं जिसमें चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों तथा उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिकों का मतदान कराया जा रहा है ।
इसके अतिरिक्त जनपद के ऐसे अधिकारी, कर्मचारी जो अन्य जनपदों में कार्यरत हैं उनके लिए एक अतिरिक्त वोटर फैसिलिटेशन सेंटर बनाया गया है जिसका आज जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत ने स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिकों का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिए।
मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में आज दूसरे दिन 1488 मतदान कार्मिकों को दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आज दूसरे दिन मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की उपस्थिति में 1488 मतदान कार्मिकों (पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय) को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया जिसमें प्रथम पाली में 780 व द्वितीय पाली में 708 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर संजय श्रीवास्तव, मोहम्मद असलम, राजीव प्रजापति, संदीप यादव के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम संबंधित विशेष बिंदुओं जैसे पीठासीन के कार्य, कितने प्रकार के लिफाफे जमा करने हैं।
ईवीएम को जोड़ने का सही क्रम क्या है, टेंडर वोट क्या है, चैलेंज वोट क्या है, वोटिंग कंपार्टमेंट में कौन-कौन सी मशीन रहती हैं, ईवीएम मशीन में आने वाले एरर आदि का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया ।जिसमें निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू से लेकर अंत तक दिखाई और समझाई गई तथा नए अपडेट्स के बारे में भी मतदान कार्मिकों को बताया गया।
18 मतदान कार्मिक अनुपस्थित,एक माह का रुका वेतन
आज दूसरे दिन प्रशिक्षण के दौरान कुल 18 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे जिनमें विनोद कुमारी मतदान अधिकारी द्वितीय, रजनीश कुमार सिंह मतदान अधिकारी तृतीय, उषा सिंह मतदान अधिकारी द्वितीय, राम सजीवन मतदान अधिकारी तृतीय, कामना शुक्ला मतदान अधिकारी द्वितीय, अनीता पांडेय मतदान अधिकारी द्वितीय, बनारसी लाल मतदान अधिकारी तृतीय, रवि शंकर सिंह मतदान अधिकारी तृतीय, संगीता वर्मा मतदान अधिकारी प्रथम, अशोक कुमार मतदान अधिकारी तृतीय, गौरव निगम मतदान अधिकारी प्रथम, रामकिशोर मतदान अधिकारी तृतीय, राजाराम मतदान अधिकारी तृतीय, शिवशरण तिवारी मतदान अधिकारी तृतीय, अनिल कुमार मतदान अधिकारी तृतीय, अपराजिता मतदान अधिकारी द्वितीय, राधेलाल सोनकर मतदान अधिकारी द्वितीय, संतोष गौड़ मतदान अधिकारी तृतीय के नाम शामिल हैं ।
अनुपस्थित मतदान कार्मिकों का माह मई का वेतन रोकने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित कर्मचारियों के विभागाध्यक्षों को दिए गए हैं। आज प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी तेज भान सिंह, डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला, पीढ़ी डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, बीएसए संजय तिवारी, डीआईओएस रीता सिंह, एसओसी केलकर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।