संस्था ने मरीज़ व तीमारदारों को बांटा ठंडा पानी,ठंडे पानी से मिल रहा मरीजों को सुकून
1 min read
REPORT BY AMIT CHAWLA
LUCKNOW NEWS I
60 वर्षीय खातून को कैंसर की सर्जरी के बाद सिकाई करनी थी । केजीएमयू के शताब्दी फेस 2 परिसर में पेड़ के नीचे धूप से बचने के प्रयास में लेटी हुई थी । पास ही बेटी समीना खड़ी थी। जब श्रीमती रवि सेवा केंद्र द्वारा निशुल्क ठंडे पानी की बोतल व बिस्किट बट रहा था तो इशारों में बेटी से भी लेने के लिए कहा।
सेवा केंद्र के संयोजक अमित कुमार यह देखते ही तेज कदमों से शाहिदा खातून के पास जा पहुंचे और उन्हें ठंडे पानी की बोतल और बिस्कुट दिया ऐसा लगा उन्हें बहुत सुकून मिल गया।
गौरतलब है कि श्रीमती रवि चावला सेवा केंद्र द्वारा एक माह से’ पानी के दानी’ बने कार्यक्रम चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत अस्पतालों में मरीजों तथा उनके परिजनों को इस आग उगलती हुई गर्मी से राहत देने के लिए ठंडे पानी की बोतल व बिस्कुट आदि निशुल्क बांटा जा रहा है।
पहले चरण में केजीएमयू के न्यू ओपीडी ब्लॉक तथा दूसरे चरण में ट्रॉमा सेंटर में पानी का वितरण किया गया था । इस बार केजीएमयू के ही शताब्दी फेस 2 चिकित्सालय परिसर में पानी की ठंडी बोतले व बिस्किट का वितरण किया गया। क्योंकि यहां ज्यादातर मरीज ही अपनी जांच के इंतजार में बाहर प्रांगण में ही बैठे रहते हैं ।
इसलिए आज के कार्यक्रम में ठंडा पानी पीकर मरीजों के साथ उनके परिजनों को भी बहुत राहत मिली. वितरण कार्यक्रम में एलआईसी के वरिष्ठ अधिकारी रमेश प्रताप सिंह ,विजेता तथा मानवी का भी विशेष सहयोग रहा।