Young Man Attempts Suicide : लखनऊ सपा ऑफिस के बाहर युवक ने खुद को जलाने की कोशिश”
1 min read

विशेष रिपोर्ट -रवि नाथ दीक्षित
लखनऊ, उप्र।
युवक जेब में पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंचा था और कार्यालय के बाहर ही उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग लगते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत कंबल डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक युवक करीब 80 प्रतिशत तक झुलस चुका था। पुलिसकर्मियों ने गंभीर हालत में उसे ई-रिक्शा से सिविल अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार युवक की स्थिति बेहद नाजुक है। लगभग पूरा शरीर जल चुका है और सिर्फ सीने व चेहरे का थोड़ा सा हिस्सा बचा है। उसकी हालत देखते हुए डॉक्टरों ने जरूरत पड़ने पर KGMU रेफर करने की बात कही है।
मकान हड़पने का आरोप
युवक की पहचान अलीगढ़ निवासी योगेंद्र उर्फ बॉबी (48 वर्ष) के रूप में हुई है। वह अपने भाई गुड्डू और परिचित महिला सबा परवीन के साथ लखनऊ आया था। गंभीर हालत में उसने बताया कि स्थानीय दबंगों ने उसके 6 लाख रुपये हड़प लिए हैं और उसकी बहन से बदतमीजी की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। योगेंद्र ने आरोप लगाया कि सपा विधायक शमीम अहमद के भाई उसका मकान हड़पना चाहते हैं।
उसने कहा कि वह योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से भी शिकायत कर चुका है, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। यही वजह है कि उसने सपा दफ्तर के बाहर आत्मदाह की कोशिश की।
शिकायत पत्र में लगाए गंभीर आरोप
योगेंद्र ने मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम को संबोधित एक पत्र भी लिखा था। इसमें उसने लिखा कि शमीम अहमद के बेटे दानिश, वसीम और अन्य कुछ लोग उसे धमकाते रहे हैं। वे पहले भी जबरन पैसे मांग चुके हैं और कई बार उससे मारपीट की है।
उसने दावा किया कि 2020 में भी इन लोगों ने उसके घर में घुसकर 6 लाख रुपये मांगे, विरोध करने पर लाठी-डंडों और तमंचे से हमला किया और उसकी बहन के साथ अश्लील हरकत की।
पत्र में यह भी लिखा गया कि आरोपियों ने साफ शब्दों में कहा कि “तू हिंदू है, यहां नहीं रहने देंगे। पुलिस और प्रशासन हमारे पैसे पर चलता है।” युवक का आरोप है कि उसे लगातार घर से भगाकर उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है और पुलिस ने हर बार रिश्वत मांगी लेकिन कार्रवाई नहीं की।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पैसों के लेनदेन का प्रतीत हो रहा है। युवक द्वारा दी गई तहरीर में पैसों की बात कही गई है, लेकिन छेड़छाड़ की घटना का जिक्र नहीं है।
सपा प्रमुख का बयान
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से निराश होकर युवक ने आत्मदाह की कोशिश की है। उन्होंने मांग की कि घायल युवक को बेहतर से बेहतर इलाज मिले और उसे न्याय दिलाया जाए।
अलीगढ़ से मिली जानकारी
योगेंद्र अलीगढ़ के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित टीन वाली मस्जिद इलाके में रहता है। वह 70 गज के एक पुराने मकान में परिजनों के साथ रहता है। परिवार के अनुसार, योगेंद्र कई वर्षों से मकान और रुपये को लेकर दबंगों से परेशान रहा है और कई शिकायतें करने के बावजूद उसे न्याय नहीं मिला।
योगेंद्र की बहन का कहना है कि स्थानीय दबंगों ने उसके साथ बदसलूकी की थी, जिसकी शिकायत थाने में करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं, परिवार की मां नूरबानो ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन की अनदेखी के चलते ही उनके बेटे इस हद तक मजबूर हुए।