चिकित्सा एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन
1 min readREPORT BY AMIT CHAWLA
LUCKNOW NEWS I
द मदद सहयोग गाइडेंस (एमएसजी)फाउंडेशन द्वारा आज नियर चुराईखेडा नेहरू नगर पार्क, मवैय्या, नेहरू नगर लखनऊ में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया I हकीम सफ़दर नवाब की याद मे चिकित्सा एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।
आज के शिविर का मुख्य उद्देश्य था जरूरतमंदों का चेकअप एवं उनका मुफ्त दवा देना इसी उद्देश्य से आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और लगभग 125 लोगों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवा दी गई। इस शिविर में मुख्य अतिथि डॉ. ज़फ़र नवाब (एमबीबीएस एमएस ईएनटी) , अतिथि चरणजीत राजू गांधी (प्रसाद मोतीलाल नेहरू वार्ड), और सैयद अली हुसैन मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. ज़फ़र नवाब ने कहा इस तरह के स्वास्थ्य के लिए किया जा रहे कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय हैं स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रम किए जाने से लोगों को सुविधा मिल जाती हैं और उनका निशुल्क इलाज भी हो जाता है जिससे जरूरतमंद लोग सही इलाज पा जाते हैं।
इस कार्यक्रम में डॉ. शिवम डेंटल क्लिनिक का भी सहयोग रहा।वही इस कार्यक्रम में डॉक्टर टीम की तरफ से डॉ. शिवम, डॉ. जागृति, डॉ. मोहम्मद अशरफ, डॉ. शादमा मजीद मौजूद रहीं । द एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से वली मिर्जा, मुंतज़िर अब्बास, आदिल मिर्जा और मोहम्मद सादिक (संस्थापक )मौजूद रहे।