खांसी को नजर अंदाज न करें – प्रोफेसर विश्वास
1 min readREPORT BY AMIT CHAWLA
LUCKNOW NEWS I
हृदय रोगियों को कई बार हृदय के अलावा छाती या फेफड़ों की समस्या भी हो सकती है सीने में दर्द की शिकायत या सांस लेने में दिक्कत छाती में संक्रमण तथा लंबी अवधि तक खासी लंग कैंसर का लक्षण होता है।
टी. बी. की खांसी दवा से ठीक हो जाती है । जाने-माने कार्डियोवैस्कुलर एवं थोरेसिक सर्जन प्रोफेसर भा बातोष विश्वास ने यह जानकारी आज विवेकानंद पॉलीक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में आयोजित विशेष ओपीडी के दौरान दी।
गौरतलब है कि विवेकानंद चिकित्सालय द्वारा थोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी की विशेष ओपीडी का आयोजन आज सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों ने परामर्श का लाभ उठाया .डॉक्टर विश्वास ने जानकारी दी की पुरानी खांसी को नजरअंदाज कभी नहीं करना चाहिए खांसी के साथ खून या बलगम आए तो सतर्क हो जाना चाहिए।
यह लंग कैंसर हो सकता है ऐसे में मरीज को तुरंत विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए। साथ ही जांच करानी चाहिए जितनी जल्दी कैंसर का पता चल जाएगा इलाज उतना आसान होगा अन्यथा सर्जरी ही विकल्प बचता है।
अस्पताल बहुत कम खर्चों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता है- स्वामी मुक्तिनाथनंद
विवेकानंद पॉलीक्लिनिक के सचिव स्वामी मुक्तिनाथनंद ने बताया कि हमारा अस्पताल बहुत कम खर्चों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहा है ताकि लखनऊ व आसपास के जिलों के मरीज की सर्जरी प्रसिद्ध व विशेषज्ञ सर्जनों की देखरेख में हो सके।
आज की विशेष ओपीडी में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरविंद वर्मा समेत कई डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहे .ओपीडी में बड़ी संख्या में मरीजों ने सर्जरी से संबंधित परामर्श प्राप्त किया।