बालप्रहरी: सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में दिए गए 91 बच्चों को प्रमाण पत्र
1 min read
अल्मोड़ा। बालप्रहरी तथा बालसाहित्य संस्थान अल्मोड़ा द्वारा 500वें ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत आयोजित अखिल भारतीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोंक, राजस्थान की कक्षा 7 की छात्रा लक्ष्मी गुर्जर ने सामान्य ज्ञान के 2200 प्रश्नों का संकलन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। एम .डी.तिवारी इंटर कालेज द्वाराहाट के छात्र दिवाकर जोशी ने 1500 तथा राजकीय जूनियर हाईस्कूल देवनगर, रुद्रप्रयाग की कुमारी शीतल बुटौला ने 1200 प्रश्नों का संकलन कर राष्ट्रीय स्तर पर क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त प्राथमिक वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मनान की कक्षा 5 की छात्रा पूर्णिमा हालदार को 800 तथा एम डी तिवारी इंटर कालेज द्वाराहाट के कक्षा 4 के छात्र हरि हृदयांश त्रिपाठी को 700 प्रश्नों का संकलन करने पर प्राथमिक वर्ग में पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे छात्रों का क्रमशः 1000 रुपए, 750 रुपए तथा 500 रुपए की पुस्तकें उपहार में डाक से भेजी जाएंगी। प्रतियोगिता के संयोजक तथा बालप्रहरी के संपादक उदय किरौला ने बताया कि इस प्रतियोगिता के तहत कुल 153 बच्चों ने ऑनलाईन प्रविष्टि भेजी। जिसमें से 91 बच्चों को ऑनलाईन प्रशस्ति पत्र भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ बच्चों ने इससे भी अधिक 3100 प्रश्न संकलित किए। परंतु निर्धारित समय के बाद प्रविष्टि आने के कारण उन्हें प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जा सका है। उन्होंने बताया कि बच्चों को प्रशस्ति पत्र बालप्रहरी समूह के माध्यम से भेजे गए हैं। बच्चे अपने – अपने समूह में देख लें। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल डॉ. अशोक नेगी(खंडवा,म.प्र.) मंगलकुमार जैन (उदयपुर, राजस्थानद्), सुमित श्रीवास्तव (अमेठी,उ.प्र.) , कृपालसिंह शीला(मुनियाचौरा,अल्मोड़ा) , शोभा बिष्ट(गौलीमहर, अल्मोड़ा) शामिल रहे। बालप्रहरी की ऑनलाइन कार्यक्रमों से जुड़े आकाश सारस्वत उप निदेशक शिक्षा विभाग उत्तराखंड ने प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए कहा कि सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का संकलन अपने आप में एक रचनात्मक कार्य है। बालप्रहरी के संरक्षक श्याम पलट पांडेय, अशोक कुमार नेगी, बालसाहित्य संस्थान के अध्यक्ष रतनसिंह किरमोलिया आदि ने बच्चों को बधाई दी है।
बालप्रहरी के संपादक तथा बालसाहित्य संस्थान अल्मोड़ा के सचिव उदय किरौला ने कहा कि बच्चों को इस रचनात्मक कार्य को आगे बढाते रहना चाहिए। जनवरी 2023 में सबसे अधिक सामान्य ज्ञान के प्रश्न संकलन करने वाले एक दोस्त को पुन: सम्मानित किया जाएगा।