इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक ने प्रमुख सचिव एवं मुख्यमंत्री सलाहकार की मुलाकात
1 min readREPORT BY AMIT CHAWLA
LUCKNOW NEWS I
इंडियन बैंक के कार्यपालक निदेशक ब्रजेश कुमार सिंह दो दिवसीय व्यवसाय दौरे पर लखनऊ आए हुए हैं | इंडियन बैंक में कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद ब्रजेश कुमार सिंह का यह पहला लखनऊ दौरा है | श्री सिंह ने 22 अप्रैल को दुर्गा शंकर मिश्र (मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार) एवं अवनीश अवस्थी, मुख्यमंत्री सलाहकार से औपचारिक भेंट की |
उन्होंने लक्को वेंकटेश्वरालु, प्रधान सचिव, परिवहन विभाग से व्यवसाय संवर्धन हेतु भेंट की | आज ही श्री सिंह ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत केजीएमसी में कुलपति डॉ.सोनिया नित्यानंद की उपस्थिति में 27 थ्री सीटर तथा 30 सिन्गल सीटर कुर्सियां मरीजों के लिए केजीएमसी को प्रदान की | श्री सिंह प्रधान सचिव आलोक कुमार से भी मिले और प्रदेश में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, एमएसएमई, यूपीईआईडीए, ग्रामीण विकास आदि विषयों पर उनके साथ चर्चा की |
इन दो दिनों के दौरान आयोजित सभी बैठकों तथा कार्यक्रमों में कार्यपालक निदेशक ब्रजेश कुमार सिंह के साथ क्षेत्र महाप्रबंधक (लखनऊ) सुधीर कुमार गुप्ता, अंचल प्रबंधक प्राणेश कुमार तथा सलाहकार रविंदर सिंह उपस्थित थे | हजरतगंज परिसर में श्री सिंह ने बैंक के स्थानीय क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय, अंचल कार्यालय, विभिन्न वर्टिकल्स एवं शाखाओं के कर्मचारियों को संबोधित भी किया |
श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में सुशासन, दृढ़ प्रशासन के साथ – साथ सड़क परिवहन, नए हाईवे, एयरपोर्ट आदि के आधारभूत संरचनात्मक निर्माण कार्यों ने राज्य में व्यवसाय के विकास के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार किया है इसका लाभ हमें उठाना चाहिए | उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश का पहला राज्य बनाना प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है और इस अभियान में अपना योगदान देकर हम स्वयं को गौरवान्वित करना चाहते हैं |
प्रदेश की इस विकास यात्रा के साक्षी के रूप में हम अपने बैंक की भूमिका को महत्वपूर्ण और सशक्त करना चाहते हैं । उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह समय प्रदेश में सामने आ रहे बैंकिंग के नए अवसरों को तलाशने और उनका वित्तपोषण करने का है | श्री सिंह ने बैंक के हजरतगंज परिसर में वृक्षारोपण भी किया |