लोकसभा चुनाव को लेकर जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिया गया प्रशिक्षण
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आज मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को द्वितीय प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत एवं मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की उपस्थिति में दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को चुनाव प्रक्रिया की पूरी जानकारी विस्तृत रूप से प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई। जिसमें उन्हें पोलिंग पार्टी रवानागी के समय क्या करना है, बीयू, सीयू और वीवीपैट को चेक करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना है, मतदान के दिन की जाने वाली कार्यवाही, ईवीएम कनेक्शन की प्रक्रिया, माकपोल की प्रक्रिया, वास्तविक मतदान के लिए सीयू, सीयू व वीवीपैट को सील करने की प्रक्रिया आदि की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में लोकसभा चुनाव को लेकर आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों, नियमों एवं प्रपत्रों की जानकारी दिए जाने के साथ ही उनकी शंकाओं का मौके पर समाधान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप लोग मतदान के दिन अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहेंगे तथा किसी भी बूथ पर मतदान से संबंधित कोई समस्या आने पर तत्काल वहां पहुंचकर उसका निराकरण निश्चित करायेंगे।
आप लोग यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सभी पार्टियां समय से अपने-अपने बूथों पर पहुंच जाएं। इसके साथ ही आप लोग स्वयं ईवीएम मशीन को जोड़ने एवं मशीन में आने वाले एरर की जानकारी के साथ ही सभी मास्टर ट्रेनरों के नंबर भी अपने पास सुरक्षित सेव कर ले जिससे मतदान के दिन कहीं पर भी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल संपर्क किया जा सके।
उन्होंने कहा कि आप लोग आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर ले उसी के अनुसार निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराएं। इस दौरान जिला विकास अधिकारी तेज भान सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी अजय सिंह सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।