पांचवें चरण में मतदान कराए जाने हेतु कार्यक्रम घोषित
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS ।
जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत ने जनपद के समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को सूचित करते हुए बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 37- अमेठी लोकसभा क्षेत्र में पांचवें चरण में मतदान कराए जाने हेतु कार्यक्रम घोषित किया जा रहा है, जिसके क्रम में उन्होंने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना व नामांकन प्रारंभ की तिथि 26.04.2024, नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 03.05.2024 है।
नाम निर्देशन की जांच हेतु दिनांक 04.05.2024, नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 06.05.2024, मतदान का दिनांक 20.05.2024, मतगणना का दिनांक 04.06.2024, वह दिनांक जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जाएगा 06.04.2024 निर्धारित है। उन्होंने बताया कि 37 अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन न्यायालय कक्ष संख्या-11 कलेक्टर/जिला मजिस्ट्रेट अमेठी कलेक्ट्रेट परिसर गौरीगंज में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नामांकन पूर्वाह्न 11:00 से अपराह्न 3:00 तक रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निग ऑफिसर द्वारा प्राप्त किए जाएंगे ।
दिनांक 04.05.2024 को नाम निर्देशन पत्रों की सवींक्षा रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा की जाएगी, दिनांक 06.05.2024 को नाम वापसी के पश्चात चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा आवंटित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवारों के साथ आने वाले वाहन एवं काफिले को नामांकन कक्ष से 100 मीटर के अंदर आने की अनुमति नहीं होगी। नामांकन कक्ष में आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवार के साथ चार अन्य व्यक्ति उम्मीदवार सहित कुल पांच व्यक्ति ही प्रवेश कर सकते हैं।