सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका का विदाई एवं सम्मान समारोह संपन्न
1 min read
REPORT BY VIRENDRA YADAV
AMETHI NEWS I
उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरडीह से सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापिका शैलेन्द्र कुमारी शुक्ला के सम्मान में सोमवार को दुर्गापुर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शिक्षकों ने उन्हें स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट कर सम्मानित किया और भावभीनी बिदाई दी।उनका शेष जीवन सुखी,निरोग, शांति प्रिय और आध्यात्मिक रहे,इस तरह की प्रार्थना परमपिता परमेश्वर से की।
सम्मान समारोह में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरडीह के स्टाफ के साथ पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ और प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। जिला महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि बहन शैलेन्द्र कुमारी का जीवन संघर्ष का पर्याय रहा है, विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी शिक्षा और समाजसेवा का व्रत निभाते हुए जीवन की गाड़ी को मजबूती से आगे बढ़ाया।
जामवंत मौर्य ने कहा कि शिक्षक राष्ट्रनिर्माता और ब्रह्मस्वरूप है, वह कभी सेवा निवृत नहीं होता है। संकुल शिक्षक रोहित प्रताप सिंह ने उनके निर्भीक, स्पष्टवादी और हंसमुख स्वभाव की चर्चा की और अपने संकुल की ओर से उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
अपने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए शैलेन्द्र कुमारी ने कहा कि हमें सच और कटु वचन बोलने वाले को दुश्मन नहीं बल्कि हितैषी मानना चाहिए।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ भादर के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पाठक, ज्ञान चंद पांडेय, कुसुम मिश्र, ललित नारायण त्रिपाठी, जामवंत मौर्य, रोहित प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार शुक्ल, अंजू द्विवेदी, सुशील कुमार शुक्ल, स्नेहलता, शिवसहाय यादव, गीता पाल, प्रहलाद गौतम,वीरेंद्र यादव, सुनील कुमार गुप्ता, विक्रम उपाध्याय आदि मौजूद रहे।