मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन,सीडीओ भी रहे मौजूद
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत एवं मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप सूरज पटेल के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।
जिसके तहत आज एमिटी इंटरनेशनल स्कूल जगदीशपुर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने मतदाता जागरूकता और उसके अधिकारों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी एवं विद्यार्थियों को मतदान के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
इस आयोजन के अंतर्गत विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई ।छात्रों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। छात्रों द्वारा पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान संबंधित गीत, नृत्य, माक पार्लियामेंट, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
डीआईओएस ने किया पुरस्कृत
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल छात्रों प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन पर जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने खुशी जताई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की I इसके साथ-साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को कार्यक्रम के उपरांत शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कालेज की प्रधानाचार्य पूर्णिमा घोषाल द्वारा छात्रों एवं अभिभावकों के सहयोग के लिए उनकी प्रशंसा की गई।