CRIME NEWS : बुझ गया घर का चिराग, होली में मामूली विवाद में प्रधान पुत्र की गोली मारकर हत्या
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
LAKHEEMPUR, NEWS।
लखीमपुर खीरी सदर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में सोमवार होली के त्यौहार के दिन उज्जवल बाजपेई (24) पुत्र प्रेम प्रकाश बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या करने वाला मुख्य आरोपी अभिषेक शुक्ला ने सोमवार की देर रात पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। मृतक के शव का मंगलवार को डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया गया है।
घटना के बाद राजनैतिक दलों के शरद बाजपेयी, जीएस सिंह, ज्ञान बाजपेयी सहित कई पदाधिकारियों का जमावड़ा पोस्टमार्टम हाउस पंहुचा। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार होली के दिन रंग खेलने के दौरान इलाके के दो युवकों का विवाद हो रहा था। विवाद के दौरान उज्जवल बाजपेई ने विवाद कर रहे युवकों के बीच सुला समझौता करा दिया।
अभिषेक शुक्ला नाम का युवक इस बात को बर्दाश्त ना कर सका। उज्जवल वाजपेई रंग खेलने के बाद अपने घर चला गया।सोमवार शाम करीब छः बजे उज्जवल बाजपेई होली का रंग छुड़ाने के बाद खाना खाने के लिए बैठ गया।
खाने की थाली लगी ही थी कि उज्जवल बाजपेई के मोबाइल पर एक अज्ञात दोस्त का फोन आया और होली मिलने के लिए उसे घर से बाहर बुलाया। खाने की थाली छोड़कर उज्जवल बाजपेई घर से बाहर चला गया। आरोप है कि इस दौरान अभिषेक शुक्ला ने उज्जवल बाजपेई के सीने में तमंचा सटाकर गोली मार दी।
जिसके बाद उज्जवल बाजपेई की मौत हो गई। आरोपी अभिषेक शुक्ला ने सोमवार देर रात पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। मृतक के शव का मंगलवार को डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनों, मौहल्ला वासियों के साथ राजनैतिक दलों के पदाधिकारीयों का जमावड़ा लगा रहा।
बुझ गया घर का चिराग
प्रेम प्रकाश बाजपेयी निजी एवं रोडवेज से संबद्ध बसों का संचालन, 15 वर्षों से प्रधान एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहे। मृतक उज्जवल बाजपेई अपने पिता प्रेम प्रकाश बाजपेई का इकलौता बेटा था। उज्जवल बाजपेई की शादी 28 फरवरी 2023 को फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के दुधवा मदनिया गांव से हुई थी। उज्जवल बाजपेई का करीब 3 महीने का बेटा है।