भारत ने रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया, सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की
1 min readभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में हुए सीरीज के तीसरे T-20 मैच में सूर्य कुमार के धुआंधार 69 रन एवं विराट कोहली के 51 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से से हरा दिया। इस तरह भारत सीरीज को 2-1 से जीत लिया। भारत ने करीब 9 वर्षों बाद अपनी धरती पर किसी सीरीज में आस्ट्रेलिया को हराया है।इससे पहले 2017-18 में ऑस्ट्रेलिया से 1-1 पर सीरीज़ बराबरी पर छूटी थी। तब भारत सीरीज़ में जीत नहीं हासिल की थी I
ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाये। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन ने 21 गेंदों में 52 रन बनाये और टिम डेविड 27 गेंदों में 57 रन की तेज पारी खेली। जवाब में टीम इंडिया ने 19.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में ताबड़तोड़ 69 रन बनाए। वहीं, विराट कोहली ने 48 गेंदों में 63 रन की पारी खेली।और भारतीय टीम ने मैच ही नहीं सीरीज को भी जीत लिया I भारतीय बल्लेबाजों में सूर्य कुमार यादव ने 36 गेंदों में 69 रन जोरदार पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने तेज पारी खेलते हुए 48 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाये। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 09 साल के बाद सीरीज़ जीती है I इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 2017-18 में 1-1 से सीरीज़ बराबर किया था और 2018-19 में 2-0 से सीरीज़ जीती थी। इस सीरीज में भारत में मोहाली में मैच हार कर 1-0 से पीछे हो गया था ,लेकिन नागपुर व हैदराबाद में मैच जीत कर सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम कर लिया।