रोहित शर्मा की शानदार पारी, ऑस्ट्रेलिया हारी
1 min read
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में हुए टी-20 मैच में रोहित शर्मा के धुआंधार छक्कों की बदौलत से ऑस्ट्रेलिया को से 6 विकेट से मात मिली। नागपुर में मैच से पूर्व हुई बारिश के कारण मैदान गीला हो गया, जिससे मैच को 8-8 ओवर का कर दिया गया I इस मैच में भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया I ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 90 रन बनाये। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने 15 गेंदों में 31 रन बनाये और वेड ने 20 गेंदों में 43 रन की तेज पारी खेली। भारत की ओर से गेंदबाजी में अक्षर पटेल ने 02 विकेट चटकाए। भारतीय बल्लेबाजों ने 7.2 ओवर में ही चार विकेट गवां कर 92 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया I और 1-0 से पिछड़ रही भारतीय टीम सीरीज को बराबर कर लिया I भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए धुंआधार 20 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाये। जिसमे चार छक्के और चार चौके भी शामिल हैं I अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए 10 रनों की आवश्यकता थी।
लेकिन दिनेश कार्तिक ने दो ही गेंदों में मैच का एंड कर दिया और 4 दिन पहले ही भारत को जीत दिला दी अंतिम ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया और दूसरी गेंद को बाउंड्री पार कर विजयी चौका लगाया। रोहित शर्मा को मैन आफ द मैच का अवार्ड मिला ।
मैच में कई रिकार्ड भी टूटे
इस मैच के बाद कई रिकॉर्ड बने व टूटे भी टी20 मैचों में 1 साल में 20 में जीतने का रिकॉर्ड बनाया इससे पहले इस कार्य का सिर्फ पाकिस्तान के पास था वही रोहित शर्मा T20 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं उन्होंने अब तक 502 छक्के लगाए हैं । भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 साल के बाद अपनी जमीन पर हराया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को 2017 में टी 20 में भारत ने हराया था। 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने टी 20 मैच में विशाखापट्टनम व बेंगळूरु के मैच में जीत दर्ज करते हुए सीरीज़ 2-0 से जीत ली थी I