ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS ।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,ग्राम प्रधान एवं सचिव का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम विकास क्षेत्र जामों में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत जामो के प्रधान सत्यदेव मिश्र व कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी जामो शोभनाथ यादव ने किया।
संगोष्ठी में अतिथि के रूप में रामेंद्र सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष(अचलपुर), प्रधान प्रतिनिधि अंकित सिंह रामपुर चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि गोगमऊ सुरेश मिश्र प्रधान प्रतिनिधि बाबूपुर बिंदू सिंह, प्रधान प्रतिनिधि रामबक्शगढ़ नरेंद्र प्रताप सिंह , प्रधान प्रतिनिधि जनापुर गंगा बक्श सिंह ,एआरपी डा0वंशवर्धन शुक्ल, परशुराम सिंह,प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष रामललन द्विवेदी, डा0शिवकुमार मौर्य, सुशील यादव,राजेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन नोडल शिक्षक संकुल अजय कुमार मौर्य ने किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन समुदाय को डी0बी0टी0,आपरेशन कायाकल्प कार्ययोजना से अवगत कराना है। मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संगोष्ठी के आयोजन पर शासन की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला गया।
ए0आर0पी0 डा0वंशवर्धन शुक्ल द्वारा निपुण भारत मिशन व डी0बी0टी0 पर पीoपीoटीo, प्रस्तुतीकरण किया गया । अजय कुमार मौर्य नोडल शिक्षक संकुल द्वारा आपरेशन कायाकल्प व विद्यालय प्रबंध समिति पर उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का प्रबंधन लेखाकार अनिल तिवारी ने किया।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक ग्राम प्रधान व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल चौधरी , अखिलेश श्रीवास्तव, राजबख्श सिंह,रामकुमार चौधरी हरिकेश यादव, रणजीत कुमार , प्रवीण द्विवेदी ,दीपक मौर्य ,शैल श्रीवास्तव ,कलावती शुक्ला , अंजना सिंह, रेखा यादव, जीतलाल, नरोत्तम तिवारी, हेमंत पांडेय आदि सम्मानित शिक्षक उपस्थित रहे।