लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाना है, मतदान अवश्य करने जाना है – सीडीओ
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS ।
मार्क स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु आरआरपीजी कॉलेज अमेठी में इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब की वर्कशॉप का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल द्वारा किया गया, इस मौके पर रीता सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे। सर्वप्रथम जीजीआईसी जायस की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
तत्पश्चात जीजीआईसी जायस की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाने अथवा मतदान करने के संबंध में मौके पर उपस्थित जनमानस को जागरुक किया गया इसके अतिरिक्त छात्रों द्वारा भाषण, संगीत आदि के माध्यम से भी मतदान के प्रति अपने विचार प्रकट किए गए।
इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गया जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके पर ही समस्त छात्र-छात्राओं को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर वोटर आईडी में अपना वोटर आईडी कार्ड देखने अथवा वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया ।
लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाने अथवा देश के महापर्व में बड़ चढ़ कर हिस्सा लेने एवं आने वाले चुनाव में मतदान करने की अपील भी की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा छात्र छात्राओं से अपने आस-पास रहने वाले जनमानस को भी मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की गई।