CRIME NEWS : इकलौती सन्तान की मौत से सुनील की उजड़ गई दुनिया, मौत पर बना सस्पेंस !!
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
BARABANKI NEWS I
नगर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिन घर के पास से लापता हुए छात्र का शव रघई के सुनसान इलाके में रेलवे ट्रैक पर लावारिस हालत में पुलिस ने बरामद किया। दूसरी तरफ उसकी तलाश कर रहे परिजन रात 12 बजे कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने एक शव मिलने की जानकारी दी। पिता ने शिनाख्त की तो परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम थालखुर्द निवासी सुनील यादव अपने ग्राम के प्रधान है। जो वर्तमान में परिवार के साथ नगर कोतवाली क्षेत्र के लखपेड़ाबाग वार्ड में रामसेवक स्कूल के पास रहते थे। उनका 16 वर्षीय एकलौता पुत्र आनंद बड़ेल स्थित साई कॉलेज में 11वीं का छात्र था।
जो दोपहर को कॉलेज से आने के बाद चाय पीकर पैदल पास के चौराहे तक गया और फिर वापस नहीं लौटा। शाम होने पर पिता अन्य लोगो के साथ उसकी खोजबीन में जुट गया। आखिर में सभी जगह तलाश करने के बाद रात 12 बजे पुलिस में शिकायत करने पहुंचे तो नगर कोतवाली क्षेत्र में रघई गॉव में सुनसान जगह रेलवे लाइन पर एक शव मिलने की बात पता चली ।
पुलिस के कहने पर उसकी शिनाख्त करने गए तो मानो उनकी दुनिया ही उजड़ गई जब देखा कि मृतक कोई और नहीं उनके कलेज़े का टुकड़ा आनंद है। जिसका क्षत – विक्षत शव रेलवे ट्रैक से पुलिस ने बरामद किया था।
सूचना जनप्रतिनिधियों तक पहुंची तो रामनगर विधायक फरीद महफूज किदवाई, पूर्व एमएलसी राजेश यादव ‘राजू’, दिनेश वैश्य, सपा नेता विकास यादव, हिमांशु यादव समेत तमाम नेता शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंचने लगे।
पुलिस का कहना है मृतक के पास से मिले रुमाल में क्लोरोफॉम या वाइटनर जैसा कुछ मिला है, जिससे मौत को संदिग्ध प्रतीत हो रही। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही तय हो सकेगी।