CRIME NEWS: स्वाट/सर्विलांस टीम एवं अमेठी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिले में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनोद सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मुसाफिरखाना मय हमराही, प्रभारी निरीक्षक जामो विवेक कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज शिवाकांत त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक अमेठी कृष्ण मोहन सिंह, थानाध्यक्ष कमरौली अभिनेष कुमार, प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 अखिलेश गुप्ता मय हमराही व प्रभारी सर्विलांस टीम उ0नि0 उमेश मिश्रा द्वारा देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान मु0अ0सं0 43/24 धारा 2(ख)(1)/3 यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त संजय यादव पुत्र जगतपाल निवासी सम्भावा थाना गौरीगंज उम्र करीब 32 वर्ष को ग्राम सम्भावा अभियुक्त के घर के पास से सुबह समय करीब 03.00 बजे, जलालुद्दीन पुत्र बेचू खां निवासी भद्दौर थाना मुसाफिरखाना वर्तमान पता 1221/04 गभड़िया थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 56 वर्ष को अभियुक्त के घर से सुबह समय करीब 05.00 बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया । थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया I उपरोक्त अभियुक्त गण थाना मुसाफिरखाना के भद्दौर में विगत वर्ष हुए दोहरे हत्याकांड के अभियुक्त हैं।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
मु0अ0सं0 43/24 धारा 2(ख)(1)/3 यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।(में वांछित)
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक थाना मुसाफिरखाना विनोद सिंह जनपद अमेठी ।
2. प्रभारी निरीक्षक थाना जामो विवेक कुमार सिंह जनपद अमेठी ।
3. प्रभारी निरीक्षक थाना गौरीगंज शिवाकांत त्रिपाठी जनपद अमेठी ।
4. प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी कृष्ण मोहन सिंह जनपद अमेठी ।
5. थानाध्यक्ष कमरौली अभिनेष कुमार जनपद अमेठी ।
6. निरीक्षक हंसराज कुशवाहा थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
7. कांस्टेबल अजय यादव थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
8. कांस्टेबल योगेश सिंह तोमर थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
9. महिला कांस्टेबल रोशनी मिश्रा महिला थाना गौरीगंज जनपद अमेठी
10.महिला कांस्टेबल सीमा भदौरिया महिला थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
स्वाट/सर्विलांस टीम- 1.प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 अखिलेश गुप्ता, 2.प्रभारी सर्विलांस टीम उ0नि0 उमेश मिश्रा, 3.हे0का0 मतलूब अहमद, 4.का0 मनीष, 5.का0 जय हिन्द, 6.का0 शिवराम ।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-
संजय यादव-
1. मु0अ0सं0 30/23 धारा 147,148,149,302,307,34,120बी,201,427 भादवि व 3/5/25/27 आर्म्स एक्ट थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0सं0 504/22 धारा 147,504,506,336,307 थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
3. मु0अ0सं0 373/20 धारा 2/3(1) थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
4. मु0अ0सं0 73/18 धारा 147,323,504,506 भादवि थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
5. मु0अ0सं0 280/19 धारा 307,504,506,326,341 भादवि थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
6. मु0अ0सं0 281/19 धारा 147,341,323,324,504,506,308,435 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
7. मु0अ0सं0 252/20 धारा 188,269,147,148,323,504,506,427,304 भादवि व धारा 51 आ0प्रा0आवि0 2005,धारा 3 महामारी अधि01897 थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
8. मु0अ0सं0 379/18 धारा 2/3(I) गैगे0 अधि0 थाना गौरीगंज जनपद अमेठी।
9. मु0अ0सं0 246/18 धारा 379,411 भादवि थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
10. मु0अ0सं0 287/18 धारा 394,411 भादवि थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
11. मु0अ0सं0 303/18 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
12. मु0अ0सं0 124/18 धारा 147,323 भादवि थाना थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
13. मु0अ0सं0 304/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
14. मु0अ0सं0 277/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
15. मु0अ0सं0 235/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जामो जनपद अमेठी ।
जलालुद्दीन-
1. मु0अ0सं0 30/23 धारा 147,148,149,302,307,120बी,34,201 भादवि व 5/27 आर्म्स एक्ट थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।