डॉ. गोपाल चतुर्वेदी “श्री ब्रज वसुंधराम् गौरव सम्मान” से अलंकृत
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
VRINDAVAN NEWS ।
वृंदावन के गोपाल खार/ परिक्रमा मार्ग क्षेत्र स्थित ऋषि भवन में श्रीअवध धाम गुरु कृपा ट्रस्ट, पानीपत/वृन्दावन के द्वारा आयोजित ठाकुर श्रीआंनद बिहारी सरकार के द्विदिवसीय तृतीय पाटोत्सव में नगर के वरिष्ठ साहित्यकार व आध्यात्मिक पत्रकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को “श्री ब्रज वसुंधराम् गौरव सम्मान” से अलंकृत किया गया।
उन्हें यह सम्मान ट्रस्ट के संरक्षक व प्रख्यात अध्यात्मविद दाऊजी महाराज, महासचिव आचार्य वेदप्रकाश पाराशर व प्रख्यात भागवताचार्य पंडित राधे राधे महाराज ने प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र एवं ठाकुरजी का पटुका प्रसादी माला भेंट करके दिया।साथ ही उनके उज्ज्वल व दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की।
इस अवसर पर प्रख्यात भजन गायक महावीर शर्मा(नई दिल्ली) व धीरज बावरा, मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के उप-सभापति मुकेश सारस्वत, गंगा मन्दिर-पानीपत के अधिष्ठाता आचार्य निरंजन पाराशर, ट्रस्ट के अध्यक्ष तिलकराज मिगलानी, ओमप्रकाश विरमानी, रमेश खन्ना, राधेश्याम माटा व युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा आदि की उपस्थिति विशेष रही।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी का हुआ ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में सम्मान
वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में श्रीजीव गोस्वामी सेवा ट्रस्ट के द्वारा नित्य लीला प्रविष्ट आचार्य निर्मल चंद्र गोस्वामी के अष्टम तिरो भाव महोत्सव के अवसर पर नगर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी का उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट आध्यात्मिक लेखन के लिए सम्नान किया गया।
उन्हें यह सम्मान ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर के सेवाधिकारी आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी व आचार्य पूर्णचंद्र गोस्वामी ने अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर और भगवान श्रीराम का चित्रपट, अंगवस्त्र, ठाकुरजी का पटुका प्रसादी माला व छप्पन भोग प्रसाद आदि भेंट कर दिया।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक (आगरा परिक्षेत्र) दीपक कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, सीओ सदर प्रवीण कुमार मलिक, सीओ सिटी डॉ. अरविंद कुमार, ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर की प्रधान सेवायत आचार्या तरुलता गोस्वामी (मां गुसाईं), सेवाधिकारी आचार्य करुण गोस्वामी, धर्म रक्षा संघ के संस्थापक सौरभ गौड़, आचार्य बद्रीश, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत धर्माचार्य संपर्क प्रमुख राजकुमार शर्मा, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।