BREAKING NEWS : करेंट की चपेट मे आने से 09 किशोर झुलसे, एक ट्रामा सेन्टर रिफर
1 min readREPORT BY KAUSHAL KISHOR
AMETHI NEWS I
डीजे पर करेंट उतरने से 09 किशोर झुलस गये और देखते ही देखते चीख़-पुकार मे मामला तब्दील हो गया। खबर मिलते ही एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी ले जाया गया ।जहां पर चिकित्सको ने जिला अस्पताल भेज दिया गया।
एक किशोर की गम्भीर हालत देख ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया गया। घटना थाना क्षेत्र संग्रामपुर के दुरई का पुरवा मजरे टीकर माफी घटित हुई। सोमवार को बिकास खण्ड संग्रामपुर की ग्राम पंचायत करनाईपुर के ग्राम रानीपुर मे शोभायात्रा -प्राण प्रतिष्ठा निकाली गई थी।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद डीजे वापस आ रहा था। ग्राम दुरई का पुरवा के सड़क मार्ग पर जा रहा डीजे करेंट की चपेट मे आने से नौ किशोर झुलस गए। किशोर का उपचार मालिक मोहम्मद जायसी सयुंक्त जिला अस्पताल गौरीगंज मे किया जा रहा है।
मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र,पुलिस अधीक्षक डा इला मारन जी,मुख्य चिकित्साधिकारी डा अंशुमान सिंह मौके पर पहुंच कर घायल किशोर का हाल चाल लिया I
विकासखण्ड संग्रामपुर की के गांव रानीपुर करनाई पुर डीजे पर सवार होकर वापस जा रहे थे वहीं पर डीजे में करेंट उतर जाने से 9 मासूम झुलस गये। सूचना पर एम्बुलेंस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों जिला अस्पताल भेज दिया गया एक बच्चे को गंभीर हालत देख करट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार शोभायात्रा कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लौट रहे थे डीजे पर नौ मासूम पकड़े हुए थे दुरईका पुरवा के पास सड़क पर जा रहा डीजे करेंट की चपेट में आने से नौ बच्चे झुलस गए। बच्चों का ईलाज जिला अस्पताल गौरीगंज में किया जा रहा है।
मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र,पुलिस अधीक्षक डा0 इलामारन,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अंशुमान सिंह मौके पर पहुंच कर घायल बच्चों हाल जाना।
अमेठी के क्षेत्राधिकारी लल्लन सिंह ने बताया कि सभी घायल बच्चों को जिला अस्पताल गौरीगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया,जिसमें नंदन सिंह 15 वर्ष की हालत गंभीर होने से उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया गया बाकी 8 बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सभी बच्चे 9 से 15 वर्ष के बीच है।
उधर घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह पिंटू तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे बच्चो का हाल चाल जाना और अधिकारियों और डाक्टरो से बात की पिंटू ने इसकी जानकारी तुरंत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हाल चाल लिया ।