बीईओ की डांट से आहत होकर शिक्षक ने खाया जहरीला पदार्थ ट्राम सेंटर में हुई मौत
1 min readREPORT BY PRAKASH TIWARI
SULTANPUR NEWS I
कुड़वार ब्लॉक के रवनिया ग्राम पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय पूरे चित्ता में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत सूर्य प्रकाश द्विवेदी ने खंड शिक्षा अधिकारी कुड़वार मनोज जीत राव की डांट से आहत होकर के सोमवार को जहरीला पदार्थ खा लिया I इसकी जानकारी होने पर साथी शिक्षकों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।
बताते चले कि शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी मनोज जीत राव ने प्राथमिक विद्यालय पूरे चित्ता का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक सूर्य प्रकाश द्विवेदी प्रार्थना पत्र देकर अपने बीमार बेटे का उपचार करने चले गए थे। बीईओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को अनुपस्थित दिखाते हुए उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया। नोटिस मिलने के बाद सूर्य प्रकाश द्विवेदी ने धनपतगंज ब्लॉक के जनप्रतिनिधि के माध्यम से अपनी बात रखने के लिए से शिक्षा अधिकारी को फोन कराया।
इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी रौब में आकर सोमवार को सूर्य प्रकाश द्विवेदी को धमकाया और बर्खास्त करने की चेतावनी दी। इससे आहत होकर के सूर्य प्रकाश ने जहरीला पदार्थ खा लिया। सूत्रों से पता चला हैं कि इलाज के दौरान अभी-अभी सुबह लगभग 3:00 बजे ट्रामा सेंटर में शिक्षक की मौत हो गई ।