BREAKING NEWS : चौराहे पर गोली चलने से मचा हड़कंप ,दो घायल
1 min read
REPORT BY PRADEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS I
जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत शनिवार को शाम लगभग 7 बजे गोली चलने की घटना प्रकाश में आई है ।जिसमें दो लोगों को गोली लगी है।
घटना के संबंध में बताया जाता है की फाटक तिराहे पर ठेले पर रोज भुजा की दुकान लगती है। वही लगभग शाम को 7 बजे अंजू उम्र लगभग 25 वर्ष और शाहिद उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्र बिस्मिल्लाह भुजा खरीद कर पास के ही अंडे की दुकान पर भुजा खा रहे थे कि अचानक गोली चली।
गोली चलने से शाहिद के दाहिने पैर में गोली लगी तथा अंंजू के तीन गोली लगी ।जिसमें दो पेट में लगी और एक दाहिने पैर में गोली लगी। घटना के तुरंत बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया ।अफरा तफरी में लोग उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां आपातकालीन स्थिति में डॉक्टर तौसीफ ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें जनपद गाजीपुर के लिए रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी, क्षेत्राधिकार हितेंद्र कृष्ण ,कोतवाली प्रभारी घनानंद त्रिपाठी , चौकी प्रभारी देवेंद्र साहू व अन्य उपनिरीक्षक तथा पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में उपस्थित हुए और घटना की जांच शुरू हुई ।समाचार लिखने तक घटना की जांच चल रही थी।