ग्लेन मैक्सवेल के दोहरे शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराया
1 min readडेस्क न्यूज I
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित आस्ट्रेलिया व अफगानिस्तान के बीच विश्व कप क्रिकेट 2023 के मैच में ग्लेन मैक्सवैल के दोहरे शतक (201*) की बदौलत आस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 03 विकेट से हरा कर विश्व कप के इतिहास का सबसे बड़ा रनों का लक्ष्य प्राप्त किया I
इससे पहले अफगानिस्तान ने आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 291 रनों का लक्ष्य रखा था I आस्ट्रेलिया की पारी अफगानिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाती नजर आयी I एक समय आस्ट्रेलिया की पारी 91 रनों पर 07 विकेट हो गया था I
लेकिन मैक्सवैल ने आतिशी खेलते हुए न केवल दोहरा शतक जमाया, आस्ट्रेलिया को 03 विकेट जीत दिलाई I