इंटर हाउस टेबल टेनिस कंपटीशन में विजेता छात्रों को डीएम ने किया पुरस्कृत
1 min read
LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
सैनिक स्कूल अमेठी में इंटर हाउस टेबल टेनिस कंपटीशन में प्रतिभाग करने वाले सैनिक स्कूल में अध्यनरत सैन्य छात्रों को जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा आज प्रथम, द्वितीय एवं द्वितीय श्रेणी के छात्रों को पुरस्कृत किया गया एवं उनका उत्साह वर्धन किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा छात्रों को आगे चलकर भारत की तीनों सेनाओं मे प्रतिभाग कर देश की सेवा में तत्पर रहने के साथ-साथ अन्य सिविल सेवाओं में भी प्रतिभाग कर देश की रक्षा करने के लिए उत्सवर्धन किया गया।
सैन्य छात्र प्रियांशु कुमार मौर्य को प्रथम स्थान मिला। इस अवसर पर सैनिक स्कूल अमेठी की प्रधानाचार्या लेफ्टिनेंट कर्नल गीता महाडीक, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर सिद्धार्थ शेखर नेहरा के साथ-साथ सैनिक स्कूल के समस्त कर्मचारी एवं सैन्य छात्र उपस्थित रहे।