प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन
1 min read
मऊ । खेल निदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में उ0प्र0 फुटबाल संघ के समन्वय से स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में चल रही प्रदेष स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता के चौथे दिन प्रतियोगिता के अगले मैच खेले गये । प्रातः काल खेले गये मैचों का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राधेश्याम मौर्या, जिला पंचायत सदस्य, मऊ के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
द्वितीय पाली में खेले गये मैचों के मुख्य अतिथि डा0 राहुल राय एवं विनीता पाण्डेय, लोकपाल मनरेगा, मऊ द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अमित राय, संजय कुमार सिंह, सचिव, जिला हॉकी, मऊ, संजय कुमार सिंह, हैण्डबाल, आरिफ नजमी, आब्जर्बर, उ0प्र0 फुटबाल संघ, मकबूल अहमद, मिर्जाबेग,चयनकर्ता, उ0प्र0 फुटबाल संघ, हाजी मुनौवर, सचिव, जिला फुटबाल संघ, मऊ, इरषाद अहमद, देबूजीत, कानपुर, अशोक सिंह, देवरिया, प्रकाश कुमार प्रयागराज, राजीव कुमार जायसवाल, अखिलेश कुमार खरवार, जैनुल आबदीन, मोईन अली, रीमा यादव, संगीता सिंह, मनोज यादव एवं दिवाकर सहित काफी संख्या में खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
आज खेले गये मैचों का परिणाम निम्नवत् रहा- आज का पहला मैच स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ एवं बरेली के मध्य मैच खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स कालेज की टीम 2-0 विजयी रही। दूसरा मैच सहारनपुर एवं विन्ध्याचल के मध्य खेला गया, जिसमें सहारनपुर की टीम 1-0 से विजयी रही। अगला मैच देवीपाटन एवं अलीगढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें अलीगढ़ ने 3-1 से देवीपाटन को हराया।
अगला मैच चित्रकूट एवं मुरादाबाद के मध्य खेला गया जिसमें मुरादाबाद ने चित्रकूट को 4-1 से पराािजत किया। अगला मैच वाराणसी एवं मेरठ के मध्य खेला गया, जिसमें मेरठ ने वाराणसी को 1-0 से हराया । इसके बाद गोरखपुर एवं आगरा के मध्य मैच खेला गया, जिसमें गोरखपुर ने आगरा को 3-0 से हराया ।
प्रतियोगिता के अगले मैच कल 12 अगस्त को प्रातः 8.00 बजे से खेले जायेेंगे। कार्यक्रम का संचालन ओमेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया। अन्त में मुकेश कुमार सब्बरवाल, उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा सभी अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों तथा खिलाड़ियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया।