BREAKING NEWS : झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, ED ने किया गिरफ्तार, चंपई सोरेन होंगे CM !
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
NEW DELHI।
झारखंड में राजनीति के उथल-पुथल तेज हो गया है । ED की जांच के घेरे आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार की देर शाम राज भवन पहुंचकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । वही झारखंड मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है ।
उन्होंने अपनी पार्टी व कांग्रेस के 43 विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे । राज्यपाल से मुलाकात कर 43 विधायक के समर्थन का पत्र सौंप कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है I राज भवन से बाहर निकालने के बाद चंपई सोरेन ने बताया कि राज्यपाल ने अभी समय नहीं दिया है I
राज्यपाल ने कहा कि जल्द ही उन्हें सरकार बनाने के लिए बुलाया जाएगा बताते चलें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन के पुत्र एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सेना की जमीन खरीद मामले में करोड़ों का घोटाले में शामिल होने के आरोप ED की जांच में पाया गया है I जिनकी गिरफ्तारी लगभग तय है ,सिर्फ ED की तरफ से घोषणा करना बाकी है I
हेमंत सोरेन का सीएम पद से इस्तीफा राज्यपाल ने मंजूर कर लिया है । वो अभी ईडी की हिरासत में हैं । कभी भी गिरफ्तारी का औपचारिक एलान हो सकता है। JMM नेता सांसद महुआ माझी ने आरोप लगाया कि चुनी हुई सरकार को परेशान करने का काम भाजपा कर रही है। इस तरह की स्थिति पूरे देश में भाजपा ने तैयार कर दी है ।
उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि हेमंत सोरेन अभी ED की हिरासत में हैं I फिलहाल हेमंत सोरेन की मुसीबत बढ़ रही है I ED सबूत पर्याप्त होने पर ही हेमंत सोरेन पर शिकंजा कसा है I हेमंत सोरेन को ED ने बुधवार की रात 9.30 बजे गिरफ्तार कर लिया है I