स्मृति इरानी एक लाख 11 हजार घरों तक पहुंचाएंगी प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का प्रसाद
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद दीदी स्मृति इरानी जी अपने संसदीय क्षेत्र के एक लाख 11 हजार घरों तक श्री अयोध्या धाम में हो रही प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का प्रसाद पहुंचाएंगी। इसी के साथ फरवरी के प्रथम सप्ताह में 40 हजार से अधिक लोगों को श्री अयोध्या धाम की श्रवण यात्रा भी कराएंगी।
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी स्मृति के निर्देश पर उत्थान सेवा संस्थान द्वारा अमेठी संसदीय क्षेत्र के एक लाख 11 हजार परिवारों तक प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का प्रसाद पहुंचाया जाएगा।
प्राण-प्रतिष्ठा के बाद फरवरी के प्रथम सप्ताह में संसदीय क्षेत्र के 40 हजार लोगों को श्री अयोध्या धाम की श्रवण यात्रा पर बस से भेजा जाएगा और सभी को प्रभु श्रीराम का दर्शन करवाया जाएगा। प्रसाद वितरण के साथ श्रवण यात्रा को लेकर तैयारियां चल रही हैं।
प्रभु श्रीराम की 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू करवा दिया जाएगा।