अयोध्या जा रही रथ यात्रा का भव्य स्वागत
1 min read![](https://www.lokdastak.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240113-WA0987-1-1024x466.jpg)
REPORT BY LOK REPORTER
SULTANPUR NEWS।
देश भर में 22 जनवरी को श्री राम लला मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल है I देश के विभिन्न क्षेत्रों से तरह तरह की यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है जो कि सैकड़ों हज़ारों किमी की यात्रा तय कर अयोध्या पहुंच रही है I इसी क्रम केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने बक्सर से रथ यात्रा निकाली जो सुल्तानपुर जिले से निकलते हुए अयोध्या पहुंची।
केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के नेतृत्व में सैकड़ों गाड़ियों के साथ बक्सर से अयोध्या जा रही रथयात्रा का जिले में प्रवेश करने पर हलियापुर कस्बे में भाजपा नेता हिन्देश सिंह की अगुवाई में ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ जय श्री राम के उद्घोष के साथ जोरदार स्वागत किया।
हलियापुर पहुंचने पर सैकड़ों लोग फूल माला लिए रथ यात्रा को जोरदार स्वागत करते हुए गगनभेदी जय श्रीराम के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा I
इस मौके पर रवींद्र प्रताप सिंह,उमारमण सिंह,रणवीर सिंह,गब्बर सिंह,कृष्णकुमार यादव,अनिल सिंह,शिवहरि कौशल,पवन सिंह, अनिल कुमार सिंह अजय सिंह,अनूप सिंह अश्वनी सिंह शिवगोविंद यादव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।