68 जोड़ो के पाणिग्रहण संस्कार मे अशफाक ने भाई का फर्ज निभाया
1 min read
SOURCE – NEWS OF INDIA (AGENCY)
PRATAPGARH NEWS I
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे आज मानधाता ब्लाक मे 68 जोड़ो का विवाह विधि-विधान के साथ मानधाता ब्लाक प्रमुख की देखरेख मे संपन्न कराया गया, इस मंगल बेला पर पाणिग्रहण संस्कार के दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने भाई का फर्ज निभाते हुए वर वधू को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी।
आज मानधाता ब्लाक मे अलग अलग ग्राम सभा से 68 जोड़ो का विवाह समाज कल्याण विभाग के नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन मे कराया गया, इस दौरान मानधाता ब्लाक प्रमुख की ओर से व्यवस्था का काफी ख्याल रखा गया था । ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ वर वधू पक्ष के स्वागत सत्कार मे तन्मयता से लगे रहे।
68 जोड़ो के पाणिग्रहण संस्कार के दौरान जिन वधू पक्ष के भाई, माता, पिता नही थे उन सभी की रस्म अदायगी के लिए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह और विधायक जीतलाल पटेल की धर्म पत्नी ने अहम भूमिका निभाई । ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भाई, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने पिता और विधायक जीतलाल पटेल की पत्नी ने माता का फर्ज अदा किया ।
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने बताया कि इस दौरान ब्लाक को सुन्दर ढंग से सजाया गया था । एक दिन पूर्व ही सभी तैयारी पूरी कर ली गयी थी । भोजन व्यवस्था पर भी खास ध्यान दिया गया था, किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसका ख्याल रखा गया था । इस दौरान समाज कल्याण विभाग के नोडल अधिकारी , बीडीओ, के साथ-साथ ब्लाक के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे