माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने “समाधान पोर्टल” किया लांच
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
PRAYAGRAJ NEWS I
यूपी बोर्ड यानी माध्यमिक शिक्षा परिषद अब डिजिटल की तरफ आगे बढ़ रहा है। आज शनिवार को यूपी बोर्ड पूरी तरह से हाईटेक हो गया। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने “समाधान पोर्टल” लांच किया। रिमोट दबाकर उन्होंने इस पोर्टल का शुभारंभ किया।
अब प्रदेश भर के छात्र घर बैठे ऑनलाइन मार्कशीट आदि प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए बार कोड भी लांच किया गया है। samadhan.upmsp.edu.in वेबसाइट पर छात्रों की हर समस्या का समाधान होगा।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को यूपी बोर्ड का चक्कर नहीं लगाना होगा। वह घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं और उनकी मूल प्रमाण पत्र या द्वितीय प्रतिलिपि प्राप्त कर सकते हैं।
सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि इस पोर्टल पर 13 प्रकार की सुविधाएं छात्र छात्राओं को मिल सकेंगी। खास बात यह है कि सभी समस्याओं का समाधान महज 15 दिन के अंदर करना अनिवार्य होगा।
पोर्टल पर उपलब्ध हैं यह सुविधाएं
मार्कशीट की मूल प्रमाण पत्र जारी करना। प्रमाण पत्र जारी करना। मूल अंक पत्र जारी करना। अंकपत्र की द्वितीय प्रतिलिपि जारी करना, संशोधित प्रमाण पत्र व अंक पत्र जारी करना, निरस्त परीक्षाफल का निराकरण करना ।