CRIME NEWS : एक करोड़ की हीरोइन व 14 लाख नगद रुपए के साथ तीन गिरफ्तार
1 min read

REPORT BY PRADEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए रहे जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकार नगर के निकट पर्यवेक्षण में स्वाट व सर्विस लांस टीम तथा थाना जंगीपुर पुलिस द्वारा अंतर्राज्य मादक पदार्थ हीरोइन की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को खरीद बिक्री करते समय देव कठिया वेसो नदी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त गण ग्राम दुर्जनपुर थाना घाटोली जिला झालावाड़ राजस्थान निवासी बागचंद तंवर उर्फ भागचंद पुत्र रामलाल तंवर ,थाना लोहता जनपद वाराणसी निवासी राजकमल उर्फ कमल साहनी पुत्र बुझारत साहनी ,ग्राम बरोदा थाना रामगढ़ जिला कैमूर भभुआ बिहार शिवम प्रताप सिंह पुत्र सत्येंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 177 / 2023 धारा 8 / 21 एनडीपीसी एक्ट का उभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई कर रही है।
पढ़ने वाले लड़कों को बेचा जाता था हीरोइन
पकड़े गए गिरोह का मास्टरमाइंड अजय कश्यप पुत्र शिव कश्यप था।वह थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर फ्लैट नंबर 403 टावर नंबर 3 श्री राम नगर कॉलोनी मड़वाड़ी रेलवे स्टेशन से बैठकर पूरे नेटवर्क को संचालित करता था ।अपने पुत्र अभय कश्यप व अन्य सहयोगियों राजकमल उर्फ कमल साहनी , शिवम प्रताप सिंह उपरोक्त के माध्यम से अवैध तरीके से मादक पदार्थ की बिक्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करता है ।
माल की डिलीवरी सुनसान स्थान पर जाकर करते हैं ।12 दिसंबर 23 को राजस्थान के हीरोइन तस्कर बाग चंद तवर उपरोक्त को 1 किग्रा नाजायज हीरोइन की डिलीवरी करने के लिए अजय कश्यप के कहने पर अभय कश्यप राज कमल उर्फ कमल साहनी व शिव प्रताप सिंह दो मोटरसाइकिल से एन एच 31 वेसो नदी पुलिया के पास हाईवे पर आए थे।
नाजायज हीरोइन खरीद बिक्री करते समय रंगे हाथ 1 किलो हीरोइन व 14 लाख रुपया नगद के साथ पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। मौके का फायदा उठाकर अभय कश्यप मोटरसाइकिल से भाग निकला। पूछताछ में हीरोइन तस्कर बागचंद द्वारा बताया गया कि वह हीरोइन राजस्थान कोटा में ले जाकर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर नशे के आदि नई उम्र के पढ़ने वाले लड़कों को बेच देता है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी उप निरीक्षक रामाश्रय राय सर्विस लांस सेल, प्रभारी उप निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ,थाना अध्यक्ष उप निरीक्षक अमित कुमार पांडेय थाना जंगीपुर उपस्थित रहे।