शांतनु भामरे की थ्रिलर फिल्म ‘फायर ऑफ लव : रेड’ 24 नवंबर को होगी रिलीज
1 min readREPORT BY KALIDAS PANDEY
अवंति प्राजक्ता आर्ट्स के बैनर तले निर्मित और बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक अशोक त्यागी द्वारा निर्देशित थ्रिलर फिल्म ‘फायर ऑफ लव : रेड’ 24 नवंबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी। इस फिल्म में अभिनेता शांतनु भामरे बिल्कुल नए अवतार में नज़र आएंगे।
राजीव चौधरी, जगन्नाथ वाघमारे और रेखा सुरेंद्र जगताप द्वारा निर्मित इस फिल्म में कृष्णा अभिषेक, भारत दाभोलकर, पायल घोष, कमलेश सावंत, अभिजीत श्वेतचंद्रा और कंचन भोर की भी मुख्य भूमिका है।
शांतनु भामरे इस फिल्म के सहनिर्माता भी हैं। इस फिल्म से अभिनेता शांतनु भामरे को काफी उम्मीद है। अवंतिका दत्तात्रेय पाटिल द्वारा प्रस्तुत इस थ्रिलर फिल्म में शांतनु भामरे ने चर्चित अभिनेता कमलेश सावंत (‘दृश्यम’,भूतनाथ रिटर्न्स फेम) के अपोजिट जेलर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कला और वाणिज्य के क्षेत्र में एक्टिव रहने वाले शख़्सियत शांतनु भामरे ‘फायर ऑफ लव : रेड’ के पूर्व ‘कॉलर बम’ (2021), ‘मंत्र’ (2017), ‘एनिमी’ (2013), ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ (2019) और ‘झलकी’ (2019) जैसी कई हिंदी फीचर फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं।
फिल्मों में हर तरह की भूमिका निभाने की चाहत रखने वाले अभिनेता शांतनु भामरे हाल ही में पीपिंग टॉम प्रोडक्शंस/क्लिक टीवी इंडिया के बैनर तले बनी दो हिंदी वेब सीरीज़ ‘स्कूटर रिस्टन का’ और ‘फुल मैरिज हाफ मैरिज नो मैरिज’ में काम किया है, दोनों जल्द ही डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ होंगी।
शांतनु भामरे बॉलीवुड हिंदी फिल्म ‘शक- द डाउट’, ‘न्यूयॉर्क से हरिद्वार’, ‘ब्रेकिंग न्यूज’, ‘भगवा’ और ‘सॉरी मदर’ में भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे।