BOLLYWOOD NEWS : ‘कंट्री क्लब न्यू ईयर बैश 2026’ समारोह संपन्न
1 min read

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
कंट्री क्लब हॉस्पिटैलिटी एंड हॉलिडेज़ लिमिटेड द्वारा पिछले दिनों आयोजित ‘कंट्री क्लब न्यू ईयर बैश 2026’ समारोह नॉन-स्टॉप संगीत, नृत्य और मस्ती से भरपूर माहौल में नए साल का जश्न के रूप में सम्पन्न हुआ।
डीजे कनिष्क, डीजे एवी और डीजे जांगो के ‘द वॉर ऑफ डीजेज़’ के साथ 2026 के आगमन को एक अविस्मरणीय रात बना दिया। इस कार्यक्रम को और भी यादगार बनाने के लिए कंट्री क्लब हॉस्पिटैलिटी के मुख्य अतिथि और ब्रांड एंबेसडर, क्लबों के किंग वाई राजीव रेड्डी जी भी उपस्थित थे।
राहिला रहमान, डिजिटल प्रभावशाली, अभिनेता और टेलीविजन एंकर – आभा परमार – शशि शर्मा – सुनील श्रीवैया, फिल्म निर्माता और लेखक (जी फॉर जीनियस और वनवास) – चंद्रप्रकाश ठाकुर – सुनील शुक्ला, कानूनी सलाहकार – चंद्रा, फिल्म निर्माता – अवधेश मिश्रा (किल फेम) – इरफान अजीज, बॉलीवुड सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर – रूप कौशल फिल्म अभिनेत्री – रीता दास लेखक – आयुष गिल – आर रेवा – अभिनंदन आरजे – संजय दंगल टीवी – डॉ. शुमोना घोष, बॉलीवुड ज्योतिषी – शशि दास। परवेज़ खान फ़िल्म निर्देशक पम्मी जी अनिल शर्मा प्रोडक्शंस और नीलम अरोड़ा जैसे गणमान्य लोगों ने इस समारोह को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दिया।
समारोह में अभिनेता राजकुमार कनौजिया, झारखंड के वरिष्ठ फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय और फिल्म जगत के कई सेलिब्रिटीज उपस्थित थे। इस अवसर पर ‘पेज1 पीआर’ एवं सतरंगी मीडिया पीआर सर्विसेज के सी.ई.ओ सुशीलाजीत साहनी जीत भी उपस्थित थे।
कंट्री क्लब मैनेजर राकेश कुमार ने नववर्षोत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपनी पूरी टीम और उपस्थित सभी आगंतुकों को बधाई दी और नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी।

