मानव जीवन ईश्वर का दिया हुआ वरदान है – पंकज जी महराज
1 min read
LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिले के सिंहपुर क्षेत्र के गढ़ी महाबल स्कूल परिसर में रविवार को हुए सत्संग के सम्बोधन में बाबा जय गुरुदेव के उत्तराधिकारी पंकज महाराज ने कहा कि चौरासी लाख योनियों में मानव को सर्वश्रेष्ठ बताते हुये कहा मनुष्य शरीर की प्राप्ति परमात्मा का सबसे बड़ा वरदान है।
इसमें रहकर लोक परलोक दोनों बनाएं। इसके लिये किसी प्रभु की प्राप्ति करने वाले महापुरूष की तलाश करें, वह जो दया का प्रसाद दें उससे अपना आत्म कल्याण करा लें।
पैदा होने के पहले हम कहाँ थे, मृत्यु के बाद लोग कहाँ जा रहे, इसका संचालन कौन कहाँ से कर रहा? ये मनुष्य के जटिल प्रश्न सन्त महात्माओं द्वारा हल होंगे। सन्त पंकज जी ने तिल भर मच्छी खाइ कै, कोटि गऊ दे दान। काशी करवट ले मरै, तो भी नर्क निदान को उद्धृत करते हुये कहा तिल भर भी मछली खा लेने पर उसकी सजा भोगनी पड़ेगी।
इसलिये आप सभी से प्रार्थना है कि मांस, मछली, अण्डा, शराब को छोड़कर शाकाहारी-सदाचारी बनें। कुछ आत्मा का धन कमा लें, जो अन्त समय में आपके काम आये। दोनों आँखों के मध्य भाग में आत्मा विराजमान है वह आकाशवाणी, देववाणी पर उतार कर लाई गई अब उसका सम्बन्ध शब्द से टूट गया। बिना शब्द (नाम) के पकड़े सुरत (आत्मा) अपने अजर-अमर लोक में नही पहुंच सकती।
मीराबाई को जब रविदास गुरू मिल गये तो उन्होंने कहा पायो जी मैंने, नाम रतन धन पायो। वस्तु अमोलक दी मेरे सतगुरू, किरपा करि अपनायो।। गुरू की महिमा अगम अपार है। वही आत्मा को भव सागर से पार करेंगे। बाबा जयगुरुदेव के उत्तराधिकारी ने सुरत शब्द योग (नाम योग) की साधना के लियेे नामदान दिया तथा सुमिरन, ध्यान, भजन की क्रिया को समझाया।
आगामी 20 से 24 दिसम्बर तक आगरा-दिल्ली बाई पास स्थित जयगुरुदेव मंदिर मथुरा में पूज्यपाद स्वामी घूरेलाल जी महाराज दादा गुरूजी का 75वां वार्षिक भण्डारा सत्संग मेला आयोजित होगा। आप से अपील है कि समय निकालकर पावन पर्व पर जयगुरुदेव आश्रम मथुरा पधारें। दया, दुआ, आशीर्वाद प्राप्त करें। पुलिस प्रशासन का सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग रहा।
आगामी 20 से 24 दिसम्बर तक आगरा-दिल्ली बाई पास स्थित जयगुरुदेव मंदिर मथुरा में पूज्यपाद स्वामी घूरेलाल जी महाराज दादा गुरूजी का 75वां वार्षिक भण्डारा सत्संग मेला आयोजित होगा। आप से अपील है कि समय निकालकर पावन पर्व पर जयगुरुदेव आश्रम मथुरा पधारें। दया, दुआ, आशीर्वाद प्राप्त करें। शांति व सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा।
इस अवसर पर संगत रायबरेली के जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, सतीश कुमार सिंह, ब्लाक अध्यक्ष जग प्रसाद, रामचन्द्र, सन्त शरण राजा, पारसनाथ सिंह, राम शंकर मौर्य, अमर सिंह, उमेश कुमार मौर्य, डा. उदय सिंह, महिला संगत अध्यक्ष तारादेवी, पूनम सिंह आदि के साथ संस्था के पदाधिकारी एवं प्रबन्ध समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।