रोहित एजुकेशन आइकन अवार्ड 2023 से हुए सम्मानित
1 min readREPORT BY VIRENDRA YADAV
AMETHI NEWS।
भादर विकास खण्ड के कंपोजिट विद्यालय नेवढ़िया के सहायक अध्यापक व इस्माइलपुर न्याय पंचायत के नोडल संकुल शिक्षक रोहित प्रताप सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए एजुकेशन आइकन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध लेखिका फैजी खान,पूर्व आईएएस तीरथ राम, सुदीप चैरियान (डायरेक्टर ,कॉर्पोरेट रिलेशन) तथा सौम्या अरोरा जी आदि उपस्थित रहे।
एजुकेशन आइकन अवार्ड 2023 शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले शिक्षकों के कार्य के प्रति समर्पण, नवाचारों के प्रयोग तथा प्रतिबद्घता के लिए प्रदान किया गया।
यह अवार्ड शिक्षकों के कठिन परिश्रम व कार्य के प्रति दृढ़ता को सम्मानित करता है।यह कार्यक्रम ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गया ।
विदित रहे कि रोहित प्रताप सिंह को इससे पहले वर्ष 2023 का एशिया स्तर का एशियन एजुकेशन अवार्ड के अंतर्गत “बेस्ट टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड” भी मिल चुका है।
अमेठी जिले का मान बढ़ाने पर शिक्षकों ने अत्यंत खुशी जाहिर की हैं।